23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBI Raids: पूर्व विधायक के घर CBI का छापा, AAP नेता बोले– गुजरात में चुनौती से डर गई भाजपा

CBI Raids: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर CBI ने छापा मारा है। 'आप' का आरोप है कि यह कार्रवाई उन्हें गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी मिलने के तुरंत बाद की गई है।

2 min read
Google source verification
CBI Raids: पूर्व विधायक के घर CBI का छापा, AAP नेता बोले– गुजरात में चुनौती से डर गई भाजपा

CBI Raids: पूर्व विधायक के घर CBI का छापा, AAP नेता बोले– गुजरात में चुनौती से डर गई भाजपा

CBI Raids: दिल्ली में गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई की छापेमारी को लेकर सियासी माहौल गरमा गया। CBI अधिकारियों के मुताबिक, यह छापेमारी फॉरेन कॉन्ट्रीब्यूशन रेगुलेटरी एक्ट (FCRA) से जुड़े एक मामले में की गई है। इस कार्रवाई के तुरंत बाद AAP नेताओं ने सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला। पार्टी ने इस रेड को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि जैसे ही पाठक को गुजरात चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी गई, उनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया।

AAP नेताओं की सामने आई तीखी प्रतिक्रिया

सीबीआई की छापेमारी को लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी और AAP प्रवक्ता जैस्मिन शाह समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस रेड को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। इन सभी नेताओं का दावा है कि केंद्र सरकार की ओर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को डराने और पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : AAP नेता मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला, सीएम रेखा गुप्ता बोलीं-हमारा विजन स्पष्ट…

मनीष सिसोदिया ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "2027 में गुजरात विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर CBI ने छापा मारा है। यह कोई संयोग नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है। बीजेपी जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ AAP ही उन्हें चुनौती दे सकती है। इसी सच्चाई से डरकर उन्होंने यह कार्रवाई की है।"

संजय सिंह ने भी साधा निशाना

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी CBI की कार्रवाई को राजनीतिक हमला बताते हुए कहा, "बीजेपी का गंदा खेल फिर शुरू हो गया है। गुजरात चुनाव प्रभारी बने दुर्गेश पाठक के घर पर CBI भेजना डर और बौखलाहट का संकेत है। मोदी सरकार पहले भी AAP को खत्म करने की कोशिश कर चुकी है लेकिन हर बार नाकाम रही है। गुजरात में बीजेपी की हालत पतली है, इसलिए अब डर के मारे इस तरह की हरकतें कर रही है।"

CBI ने बताई कार्रवाई की वजह

इस बीच सीबीआई की ओर से भी बयान सामने आया है। जिसमें बताया गया कि यह छापेमारी फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) से जुड़े एक मामले में की गई है। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर पर कुछ दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है। हालांकि, सीबीआई ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह मामला कब दर्ज हुआ और क्या इसमें कोई नई जानकारी सामने आई है।

राजनीतिक मोड़ लेता मामला

दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा "आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड करने पहुंच गई! गुजरात में 'आप' ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मे भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। इस घटनाक्रम ने दिल्ली और गुजरात की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। आम आदमी पार्टी जहां इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बता रही है, वहीं बीजेपी की ओर से इस पर फिलहाल कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। जबकि AAP नेता इसे मुद्दा बनाकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग