Trump को ceasefire पर बोलने का हक किसने दिया: Azad Samaj Party अध्यक्ष Chandrashekhar Azad
आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर अज़ाद ने बोलते हुए कहा कि, “हम चाहते हैं कि पीएम मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलें और अमेरिका को जवाब दें। अमेरिका कौन होता है ceasefire पर बोलने वाला? ट्रंप को किसने हक दिया इस पर बोलने का? हम चाहते हैं पीएम मोदी सदन में आएं और इस पर बोलें। हम उनके साथ खड़े हैं।”