
15 अगस्त से करीब 300 ट्रेनों के समय में बदलाव, देखें नई समयसारणी
नई दिल्ली। यदि आप 15 अगस्त के बाद ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए एक जरूरी सूचना है। इस सूचना को एक बार जरूर ध्यान से पढ़ लें। अन्यथा कहीं आप मुसीबत में न पड़ जाएं। दरअसल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से रेलवे का नया टाइमटेबल यानी समयसारिणी लागू हो जाएगा। उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने व पहुंचने वाली राजधानी, शताब्दी सहित लगभग 300 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
ट्रेनों की नई समय सारणी
आपको बता दें कि नई दिल्ली से चलने वाली दो राजधानी एक्सप्रेस के नंबर में भी बदलाव किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर राजधानी के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों के स्टेशन पहले ही बदल दिए गए हैं। अब नई समयसारणी में इनका भी जिक्र होगा। बता दें कि नए समयसारणी के मताबिक 57 ट्रेनों के प्रस्थान समय को आगे बढ़ाया गया है तो वहीं 58 ट्रेनों के प्रस्थान समय को पीछे किया गया है। इसके अलावा 102 ट्रेनों के आगमन समय को भी आगे और 84 ट्रेनों के आगमन समय को पीछे किया गया है। समयसारणी को बरकरार रखने के लिए कई ट्रेनों की गति में बढ़ोतरी की गई तो कई ट्रेनों की गति में कमी की गई है। कई ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान समय में 5 मिनट से लेकर 1.50 घंटे का बदलाव किया गया है।
नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों के समय में की गई बढ़ोतरी
आपको बता दें कि नई दिल्ली के कई स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों के समय को बढ़ाया गया है। नई दिल्ली से चलने वाली दो राजधानी एक्सप्रेस के नंबर बदलने का फैसला किया गया है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12435/12436) का नंबर 21 अक्टूबर से बदलकर 20505/20506 हो जाएगा। वहीं, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12235/12236) का नंबर 18 अक्टूबर से 20503/20504 हो जाएगा। बता दें कि ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। रात 9.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से देहरादून के लिए रवाना होने वाली मसूरी एक्सप्रेस अब रात 10.25 बजे चलेगी। तो अपराह्न 3.30 बजे चलने वाली अजमेर जनशताब्दी एक्सप्रेस शाम 4.20 बजे चलेगी। दूसरी और दिल्ली सराय रोहिल्ला से चलने वाली इंदौर इंटरसिटी रात 9.10 की जगह अब रात दस बजे रवाना होगी। इसके अलावे भी अन्य ट्रेनों के समय को इसी प्रकार से बदले जाएंगे। आपको बता दें कि रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्रेनों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है। इसमें उत्तर रेलवे के स्टेशनों से चलने वाली 48 ट्रेनों के समय में पांच मिनट का बदलाव किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनें है जिसके समय में 5 मिनट से लेकर 50 मिनट तक का बदलाव किया गया है।
Published on:
14 Aug 2018 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
