
Congress
Congress Chintan Shivir 2022 कांग्रेस के लिए तीन दिन खासे महत्वपूर्ण बताए जा रहे हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए इससे जुड़े सुधारों पर पार्टी का सर्वाधिक जोर है। पार्टी का ध्यान अब उन लोकसभा और विधानसभा सीटों पर भी जा रहा है, जहां बड़े अंतर के साथ पिछले कई चुनाव हारे गए हैं। इसके लिए चुनाव से कई महीने पहले उम्मीदवार तय कर उन्हें तैयारी करने का पर्याप्त समय देने का प्रस्ताव भी है। साथ ही गठबंधन जैसे मामलों पर तत्काल फैसले लेने के लिए अलग से चुनाव समन्वय कमेटियों का गठन करने का निर्णय भी किया जा सकता है। वहीं चुनाव तैयारी के लिए महासचिव का नया पद भी सृजित हो सकता है। प्रदेश कमेटियों का अलग से संविधान रखने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की मंजूरी से संविधान समीक्षा कमेटी बनाने पर भी शिविर में मंथन होगा। प्रदेश कमेटियों को मजबूत करने के लिए उनके अधिकार क्षेत्र भी बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए प्रदेश इकाइयां भी विधानसभावार पर्यवेक्षक लगा सकेंगी।
-यह भी सुझाव
. एआइसीसी से लेकर डीसीसी तक पदाधिकारियों का कार्यकाल निश्चित हो
. जहां चुनौती अधिक हो, वहां 50 से 100 संगठन सचिव को पंचायत व स्थानीय चुनावों की जिम्मेदारी दी जाए
. अग्रिम संगठन, विभाग और प्रकोष्ठों से स्थानीय चुनाव के दौरान राय ली जाए
. एआईसीसी, पीसीसी की जनरल बॉडी की बैठक साल में दो बार हो
. पीसीस व डीसीसी कार्यकारिणी की बैठक तीन माह में हो
. प्रभारी महासचिव तीन माह में कम से कम एक बार अग्रिम संगठन, विभाग और प्रकोष्ठों के साथ बैठक करें
. कार्यकर्ताओं को तैयार करने के लिए प्रशिक्षण संस्थान बनाए जाए
. जिम्मेदारी तय करने का सिस्टम बनाया जाए
Published on:
13 May 2022 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
