scriptदिल्ली सीएम ने पंजाब सीएम चन्नी को बताया नकली केजरीवाल | Delhi CM calls Punjab CM Channi fake Kejriwal | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली सीएम ने पंजाब सीएम चन्नी को बताया नकली केजरीवाल

– पंजाब की जनता बचकर रहे चन्नी से, केवल बातें करते है

नई दिल्लीNov 22, 2021 / 08:47 pm

Vivek Shrivastava

दिल्ली सीएम ने पंजाब सीएम चन्नी को बताया नकली केजरीवाल

दिल्ली सीएम ने पंजाब सीएम चन्नी को बताया नकली केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के मोगा में राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, वो कोई काम नहीं करते केवल कॉपी कर रहे है।

केजरीवाल ने मोगा रैली में बड़ी घोषणा करते करते हुए कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी तो प्रत्येक महिला को एक हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवार में एक बेटी, बहू, सास है तो सभी के एकाउंट में 1-1 हजार रुपए भेजे जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि वे पंजाब में नकली केजरीवाल को देख रहे है, जो उनकी नकल करता है, बातें करता है लेकिन काम नहीं करता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी दावे करते है कि बिजली बिल फ्री हो गया लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं हुआ। आप की सरकार बनी तो राज्य का भविष्य बनेगा। बिजली का बिल जीरो किसी को करना नहीं आता ये सिर्फ केजरीवाल ही कर सकता है इसलिए नकली केजरीवाल से पंजाब को जनता को बचकर रहना होगा।

केजरीवाल ने स्वास्थ्य सेवा को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि एक मोहल्ला क्लीनिक बनाने में 20 लाख रुपये लगते हैं और महज 10 दिन का समय लगता है तो फिर नकली केजरीवाल ने यह अबतक क्यों नहीं बनाया, ये काम भी सिर्फ असली केजरीवाल ही कर सकता है।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली सीएम ने पंजाब सीएम चन्नी को बताया नकली केजरीवाल

ट्रेंडिंग वीडियो