6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi Crime: होटल में बिस्तर पर मृत मिला 40 साल का युवक, 26 साल की गर्लफ्रेंड फरार

Delhi Crime: दिल्ली में दोपहर सवा 12 बजे 40 साल का सचिन 26 साल की गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचा था। उसने 9 घंटे के लिए कमरा बुक कराया था। होटल स्टाफ को वह बिस्तर पर रात नौ बजे मृत मिला।

3 min read
Google source verification
Delhi Crime: होटल में बिस्तर पर मृत मिला 40 साल का युवक, 26 साल की गर्लफ्रेंड फरार

होटल में बिस्तर पर मृत मिला 40 साल का युवक, 26 साल की गर्लफ्रेंड फरार। (प्रतीकात्मक फोटो)

Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी के मध्य दिल्ली में आराकशा रोड स्थित नबी करीम इलाके के एक होटल में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह अपनी 26 साल की गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचा था। जहां उसने रात नौ बजे तक के लिए कमरा बुक कराया था। उसकी पहचान 40 साल के सचिन सागर के रूप में हुई है। जो रोशनआरा रोड सब्जी मंडी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस का कहना है कि सचिन व्यवसायी था। उसके कमरे में सेक्सवर्धक दवाएं मिली हैं। जिनकी सील खुली हुई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सचिन की मौत सेक्सवर्धक दवाओं के अत्यधिक सेवन से हुई है।

होटल में महिला मित्र के साथ पहुंचा था सचिन

मध्य जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना बुधवार की है। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी कि बुधवार दोपहर करीब 12:15 बजे एक 40 साल का युवक 26 साल की गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचा था। यहां युवक ने अपनी आईडी पर रात नौ बजे तक के लिए एक कमरा बुक कराया। इसके बाद दोनों कमरे में चले गए। होटल स्टाफ का कहना है कि सचिन की गर्लफ्रेंड शाम करीब पांच बजे कुछ सामान लेने के लिए होटल से बाहर गई थी। जो बाद में लौटी ही नहीं। इसके बाद रात 9 बजे होटल स्टाफ सचिन के कमरे में पहुंचा। जहां सचिन कंबल ओढ़कर लेटा था। आवाज देने पर शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर होटल स्टाफ ने उसकी नब्ज टटोली।

यह भी पढ़ें : आपने उसे अपराधी बना दिया? 19 साल की छात्रा की गिरफ्तारी पर बॉम्बे हाईकोर्ट

स्टाफ ने जब देखा तो मौत हो चुकी थी

मध्य जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि होटल स्टाफ के अनुसार, रात 9:30 बजे जब निर्धारित समय पूरा हो गया और सचिन बाहर नहीं निकला तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर, स्टाफ ने देखा कि कमरे की कुंडी अंदर से खुली हुई थी। जब वे अंदर पहुंचे तो सचिन कंबल ओढ़े बिस्तर पर लेटा मिला। स्टाफ ने उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। नब्ज जांचने पर उसकी मृत्यु की पुष्टि हुई।

होटल की सीसीटीवी फुटेज से जुटाई गर्लफ्रेंड की जानकारी

मध्य जिला पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए होटल के CCTV फुटेज खंगाली गई है। इसके अलावा होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या, दुर्घटना या कोई आपराधिक साजिश है। इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। दूसरी ओर, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और होटल स्टाफ में दहशत का माहौल है। सवाल यह भी उठ रहा है कि होटल में इस तरह की गतिविधियों पर नजर क्यों नहीं रखी गई। पुलिस होटल की भूमिका की भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : लड़कियां बहुत बचा लीं…प्रेमिका की बेवफाई पर पंखे से झूला प्रेमी, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात

गर्लफ्रेंड से संपर्क करने के प्रयास में पुलिस

होटल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे से सेक्सवर्धक दवाएं मिलीं। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इन दवाओं के ओवरडोज से उसकी जान गई हो सकती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। इसके साथ ही सचिन के साथ आई उसकी गर्लफ्रेंड की पहचान कर ली गई है। पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। ताकि घटना की पूरी जानकारी हासिल की जा सके। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि महिला के होटल से जाने के बाद सचिन ने क्या खाया या कोई और दवा ली थी।