
churu photo
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने एक फ्लैट से मां-बेटे के शव बरामद किए हैं। मृतकों की पहचान रवि मलहोत्रा 20 और महिला 51 के रूप में की गई है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि शनिवार देर शाम कुछ लोग उनके घर पर आए थे। इन लोगों ने अपने आपको मलहोत्रा परिवार का रिश्तेदार बताया था। कथित रिश्तेदारों का कहना था कि वो पिछले काफी समय से रवि से मिलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था।
मृतकों के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि इन रिश्तेदारों ने उनसे उनके फ्लैट की खिड़की के माध्यम से रवि के फ्लैट में जाने देने की अपील की थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद वो लोग पुलिस स्टेशन चले गए और पुलिसकर्मियों को लेकर रवि के फ्लैट पर पहुंचे। जैसे वो लोग रवि के फ्लैट पर पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। पुलिस ताला तोड़कर जैसे ही अंदर दाखिल हुई तो वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। दरअसल, फ्लैट के वॉशरूम में रवि का खून से लथपथ शव पड़ा था। जैसे ही पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए घर की तलाशी ली तो एक बेड के बॉक्स में उसकी मां का शव भी बरामद हुआ। घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
उधर, मृतकों के पड़ोसियों ने बताया कि रवि अपनी मां के साथ करीब 10-15 दिन पहले ही इस फ्लैट में रहने आया था। इस दौरान उनकी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई थी। वहीं, पुलिस को आशंका है कि मां—बेटे का कत्ल हुआ है और यह काम किसी जानकार ने ही किया है। क्योंकि घर में किसी तरह की लूटपाट के कोई सबूत नहीं मिले हैं। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस फ्लैट में लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
Published on:
19 Aug 2018 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
