
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे ( Delhi Road accident ) में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मरने वालों में पिता और बेटा शामिल हैं, जबकि घायल होने वाली दो महिलाएं मां और बेटी हैं।
यह हादसा ( Delhi Road Accident News ) शनिवार सुबह करीब 5 बजे नंद नगरी इलाके में हुआ।
दिल्ली पुलिस के अनुसार परिवार के चारों सदस्य सड़क पार कर रहे थे, तभी वो सभी तेज गति से आ रही एक कार की चपेट ( Delhi Road Accident ) में आ गए।
हादसे में पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल मां और बेटी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
हादसे ( Delhi Road Accident today ) के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
दिल्ली में मिला बच्ची का शव
वहीं, दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नौ साल की बच्ची का शव मिला है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मृतका की पहचान लक्ष्मी के तौर पर हुई है जो पूर्वी दिल्ली के शकरपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ एक पेइंग गेस्ट (पीजी) में रहती थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़िता को शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।अधिकारी ने आगे कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौत होने की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
पुलिस ने बताया कि बच्ची के माता-पिता उसी इमारत में चलने वाली पीजी में घरेलू सहायक का काम करते हैं, जहां वह रहते हैं।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि लक्ष्मी अपनी बहन के साथ पीजी के सबसे निचले तल पर अकेली थी। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।
Published on:
20 Jul 2019 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
