
Atishi Press Conference: दिल्ली चुनाव परिणाम के बाद एक ओर जहां भाजपा सीएम का नया चेहरा तलाशने में जुटी है। वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली की व्यवस्था को लेकर भाजपा पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनके पास लोगों के फोन आ रहे हैं। इसमें लोग अपनी गलती का अहसास कर रहे हैं और उन्हें अपनी समस्याएं बता रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा आठ फरवरी से ही दिल्ली में सरकार चला रही है। चुनाव परिणाम आते ही भाजपा ने दिल्ली सचिवालय और मंत्रियों के दफ्तरों को सील करवा दिया था। ताकि कोई भी तत्कालीन मंत्री दफ्तर में घुसने न पाए।
गुरुवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी (Atishi Press Conference) ने कहा “दिल्ली में पिछले तीन दिनों से लगातार बिजली के लंबे-लंबे पावर कट लग रहे हैं। यह दिल्ली के एक हिस्से में नहीं है। सबसे पहले नौ फरवरी सैनिक एंक्लेव गार्डेन में चार घंटे के लिए पावर कट लगा। इसके अलावा 12 फरवरी को उत्तमनगर में रातभर बिजली गायब रही।
पिछले तीन दिन के ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं। जहां दिल्ली के लोग बीएसीएस और टाटा पावर को अपनी परेशानी बता रहे हैं। यह दिखाता है कि जैसे ही आम आदमी पार्टी की सरकार हटी है। पूरे पावर सेक्टर का तीन दिन में संतुलन गड़बड़ा गया। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार डे टू डे बेसिस पर एक-एक घंटे पर पूरे बिजली के इंफ्रास्टक्चर को मॉनीटर कर रही थी।”
पूर्व सीएम आतिशी (Atishi Press Conference) ने आगे कहा “मुझे दिल्ली के अलग-अलग हिस्से से लोगों की कॉल आ रही हैं। कल रात मयूर विहार फेज-3 में बिजली कटी। वहां डीडीए फ्लैट्स का बहुत बड़ा इलाका है। मुझे वहां से कई लोगों के कॉल आए। उन्होंने बताया कि वह दस साल बाद इन्वर्टर खरीदा है, क्योंकि उनके बच्चों का एग्जाम है। इसके अलावा दिल्ली के कई अन्य इलाकों में भी लोग इन्वर्टर खरीद रहे हैं।”
पूर्व सीएम आतिशी ने आगे “कहा लोगों ने ये भी कहा कि चुनाव के तीन दिन बाद ही हमें अहसास हो गया कि इस बार गलती हो गई है। मेरा सवाल है कि अगर फरवरी में इतने लंबे-लंबे कट हो रहे हैं तो आगे मई-जून में क्या होगा, जब बिजली की मांग ज्यादा होगी? आतिशी ने दावा किया भारतीय जनता पार्टी को सरकार चलानी नहीं आती है। भाजपा चुनाव जीतने के बाद अब दिल्ली को उत्तर प्रदेश बना रही है। जहां 4-4 घंटे के बिजली कट लगते रहे हैं।”
दिल्ली की पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा “आज 20 राज्यों में भाजपा की सरकार है। उन सब राज्यों में बिजली का यही हाल है। शायद यही दिखाता है पढ़े-लिखे लोगों की सरकार कैसी होती है। एक ओर जहां अरविंद केजरीवाल इंजीनियर हैं। जिन्हें पावर सेक्टर चलाना आता है। वहीं दूसरी तरफ बिना पढ़े-लिखे लोगों और फर्जी डिग्री वालों की सरकार है। दिल्ली वाले तीन दिनों में इसका अंतर समझ चुके हैं।”
आतिशी ने एक सवाल के जवाब में कहा "आठ फरवरी को ही दिल्ली सचिवालय में मंत्रियों के दफ्तरों में ताला लगाने का ऑर्डर निकाल दिया गया। आठ तारीख से ही भाजपा खुद सरकार चला रही है। उसका नतीजा दिल्ली वाले तीन दिनों में देख चुके हैं।”
Published on:
13 Feb 2025 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
