20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली: मालवीय नगर में पड़ोसी युवक ने 8 वर्ष की मासूम को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

मालवीय नगर के चिराग इलाके में एक आठ वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर और जेल भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
आठ वर्ष की मासूम से रेप

दिल्ली: मालवीय नगर में पड़ोसी युवक ने 8वर्ष की मासूम को बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश में सरकार के तमाम तरह की कोशिशों और दावों के बाद भी महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं नहीं थम रही हैं। ताजा मामला राजधानी दिल्ली में घटी है जिसने सबको हिलाकर रख दिया है। दरअसल मालवीय नगर के चिराग इलाके में एक आठ वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। हालांकि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले आरोपी की पहचान दीपक नाम के युवक के रूप में की गई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी निकला पड़ोसी

आपको बता दें कि पुलिस के मुताबिक यह घटना बीते हफ्ते का है। पुलिस ने बताया है कि पीड़ित बच्ची अपने परिवार के साथ मालवीय नगर के चिराग इलाके में रहती है। बच्ची के घरवालों ने उसे दूध लाने के लिए दुकान भेजा था। इसी दौरान आरोपी दीपक ने उसे टॉफी का झांसा देकर दुकान के बारबर में ही बने एक मकान के अंदर ले गया और अपने हवस का शिकार बनाया। गंभीर अवस्था में जब बच्ची घर पहुंची तो उनके मां-बाप ने देखा की वो ठीक से चल नहीं पा रही है। बच्ची से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। परिवार वालों ने फौरन पुलिस की इसकी जानकारी दी और आरोपी दीपक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। दूसरी तरह पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस ने इसके बाद आरोपी दीपक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

मासूम से दुष्कर्म के आरोपी वृद्ध को आजीवन कारावास, छेडछाड़ में एक साल की सजा

आरोपी की बीबी अपने बच्चों के साथ गई थी मायके

गौरतलब है कि आरोपी दीपक पीड़िता के घर के बगल में ही रहता है और शादीशुदा है। उनके बच्चे भी हैं। आरोपी की उम्र 30 वर्ष है। कई दिनों पहले दीपक की बीबी अपने बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। दीपक घर में अकेला था। हवस के भूखे दीपक ने इस बात का फायदा उठाकर अपने ही पड़ोसी के बच्ची से रेप जैसे कुकृत्य घटना को अंजाम दिया। हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।