scriptदिल्ली पुलिस ने 6 बांग्लादेशी समेत 7 चोरों को किया गिरफ्तार, सऊदी भागने के फिराक में थे आरोपी | Delhi Police arrested 7 thieves including 6 Bangladeshi | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने 6 बांग्लादेशी समेत 7 चोरों को किया गिरफ्तार, सऊदी भागने के फिराक में थे आरोपी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 बांग्लादेशी समेत 7 डकैतों को धर दबौचा है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग दिल्ली-एनसीआर में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों रुपए जमा करने वाले थे और फिर भाग कर सऊदी अरब जाना चाहते थे जहां पर प्रॉपर्टी खरीदकर बिजनेस करते।

नई दिल्लीAug 18, 2018 / 09:53 pm

Anil Kumar

दिल्ली पुलिस ने 6 बांग्लादेशी समेत 7 चोरों को किया गिरफ्तार, सऊदी भागने के फिराक में थे आरोपी

दिल्ली पुलिस ने 6 बांग्लादेशी समेत 7 चोरों को किया गिरफ्तार, सऊदी भागने के फिराक में थे आरोपी

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लगाम लगाने में पुलिस भले ही नाकाम रही है लेकिन एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो कई वारदतों को अंजाम देने के फिराक में था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 6 बांग्लादेशी समेत 7 डकैतों को धर दबौचा है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग दिल्ली-एनसीआर में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों रुपए जमा करने वाले थे और फिर भाग कर सऊदी अरब जाना चाहते थे जहां पर प्रॉपर्टी खरीदकर बिजनेस करते। हालांकि आउटर जिले के स्पेशल स्टाफ ने डकैतों की प्लानिंग पर पानी फेर दिया। पुलिस ने बताया है कि इन लोगों ने अपने गिरोह का नाम ‘निजाम-रोका’ रखा है।

दिल्ली: गर्लफ्रेंड के साथ नौकरी का झांसा देकर ठगी करता था एक नाईजीरियाई, गिरफ्तार

अब तक 40 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

आपको बता दें कि पुलिस का कहना है कि ये बांग्लादेशी गिरोह के डकैत वारदात को अंजाम देने के बाद दिल्ली को छोड़ देते थे। कुछ समय बाद फिर लौटते थे और रेकी करते थे। रेकी करने के बाद जब उन्हें नया टारगेट मिल जाता था तो फिर घटना को अंजाम देने के लिए पूरी प्लांनिग करते थे। हालांकि इस बार आउटर जिले के स्पेशल स्टाफ ने इन डकैतों के प्लान पर पानी फेर दिया और उन्हें धर दबौचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 पिस्टल, 3 कारतूस, 15 लाख रुपए की डायमंड और सोने की जूलरी, 20 महंगे मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल होने वाला ऑटो और हथियार बरामद किए गए हैं। बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी सेजू पी कुरूविला के मुताबिक, आरोपियों की पहचान निजाम उर्फ नाजिर, शेख रफीक उर्फ रोका, शेख अनवर उर्फ अक्का, शाबिद अली, जैनल उर्फ गुफरा, रियाज (सभी बांग्लादेशी) और विनोद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया है कि ये सभी लोग जहांगीरपुरी इलाके में किराए के मकान पर नाम और पहचान बदलकर रह रहते थे। गिरफ्तारी के बाद जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो लूट, डकैती, चोरी की 45 वारदातों का खुलासा हुआ है। ये सभी लोग पॉश इलाकों में ही वारदात को अंजाम देते थे।

बिस्कुट के प्लास्टिक जार में छिपाकर ले जा रहा था 44900 यूएस डॉलर, IGI एयपोर्ट पर CISF ने किया गिरफ्तार

आर्म्स ऐक्ट की धाराओं में मामला दर्ज

आपको बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डकैत गुरुवार को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित एक बंद पड़े फ्लैट से चोरी करके निकले थे। इससे पहले चोरी का एफआईआर डिफेंस कॉलोनी थाने में दर्ज है। ये सभी डकैत पहले घर में दावा बोलते थे फिर अलमारी में रखा कैश, डायमंड, गोल्ड की जूलरी और महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर निकल भागते थे। ये सभी आरोपी इलेक्ट्रॉनिक सामान को बंगाल में आसानी से बेच दिया करते थे। फिर से वापस आकर नए क्षेत्र में चोरी के वारदात को अंजाम देते थे। ये सभी आरोपी जिस क्षेत्र में वारदात को अंजाम देते थे वहां पहले रेकी करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन और गिनती रखा करते हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद पश्चिम बंगाल और वहां से बांग्लादेश भाग जाया करते थे। फिर2 से 3 हफ्ते बाद वापस दिल्ली आ जाते थे। इन बदमाशों के खिलाफ मंगोलपुरी थाने में आर्म्स ऐक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Home / New Delhi / दिल्ली पुलिस ने 6 बांग्लादेशी समेत 7 चोरों को किया गिरफ्तार, सऊदी भागने के फिराक में थे आरोपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो