15 अगस्त से पहले दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद, गुब्बारा वाला बनकर कर रहा था सप्लाई
नई दिल्लीPublished: Aug 08, 2021 08:55:47 am
दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले हथियारों का जखीरा बरामद किया है। आरोपी गुब्बारा बेचने वाला बनकर हथियारों की सप्लाई कर रहा था।


दिल्ली में हथियारों का जखीरा बरामद
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और राजधानी की पुलिस अर्लट पर है। इसके चलते ही द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने दिल्ली-एनसीआर में हथियार सप्लाई करने के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। दरअसल, टीम ने एक हथियार सप्लायर को 20 आधुनिक पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सप्लायर पुलिस को चकमा देने के लिए गुब्बारा विक्रेता बनकर गैंगस्टरों को हथियारों की सप्लाई करता था।