
दिल्ली पुलिस की साइकिल पेट्रोलिंग टीम पार्क और गलियों को बना रही सेफ
नई दिल्ली। एक ट्वीट पर दिल्लीवासियों की मदद करने वाली Delhi police अब पार्कों, तंग गलियों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों में भी आपकी सहायता के लिए मौजूद है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सभी थानों में साइकिल पेट्रोलिंग टीम ( Cycling Petroling ) का गठन किया है।
कहां पेट्रोलिंग करेगी साइकिल टीम
छोटे-बड़े पार्क में पुलिस पेट्रोलिंग को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में साइकिल खरीदी है। ताकि पार्कों, तंग गलियों, कच्ची कॉलोनियों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों और झुग्गी जैसे इलाकों में आसानी से पहुंचा जा सके। ये टीम उन स्थानों पर काम करती है, जहां पुलिस की जीप नहीं पहुंच पाती। इन जगहों पर पैदल गश्त भी संभव नहीं है।
क्या करेगी साइकिल पेट्रोलिंग टीम
साइकिल पेट्रोलिंग टीम में महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मियों की रोटेशनल ड्यूटी लगाई जा जाती है। इसके गठन का मुख्य उद्देश्य झपटमारी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकना है। जिसमें काफी हद तक मदद मिल भी रही है। साइकिल पेट्रोलिंग टीम के गठन के पीछे बच्चों, महिलाओं और बुगुर्गों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाना है।
शिकायतों के बाद दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन
दिल्ली पुलिस को पिछले दिनों इस तरह की कई शिकायतें मिली थी, कि पार्कों और सुनसान गलियों में छिना झपटी और नशेड़ियों की जमावड़ा लग रहा है। इसके बाद साइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया।
Updated on:
19 Jul 2019 09:29 am
Published on:
19 Jul 2019 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
