10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिल्ली पुलिस की साइकिल पेट्रोलिंग टीम पार्क और गलियों को बना रही सेफ

Delhi Police हर थाना क्षेत्र में कर रही Cycling Petroling गली, बाजार, पार्क और कॉलोनियों में पेट्रोलिंग जहां जीप नहीं पहुंचेगी वहां जाएगी साइकिल से जाएगी पुलिस

2 min read
Google source verification
Delhi Police Cycling Petroling

दिल्ली पुलिस की साइकिल पेट्रोलिंग टीम पार्क और गलियों को बना रही सेफ

नई दिल्ली। एक ट्वीट पर दिल्लीवासियों की मदद करने वाली Delhi police अब पार्कों, तंग गलियों और भीड़-भाड़ वाले बाजारों में भी आपकी सहायता के लिए मौजूद है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सभी थानों में साइकिल पेट्रोलिंग टीम ( Cycling Petroling ) का गठन किया है।

कहां पेट्रोलिंग करेगी साइकिल टीम

छोटे-बड़े पार्क में पुलिस पेट्रोलिंग को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने बड़ी संख्या में साइकिल खरीदी है। ताकि पार्कों, तंग गलियों, कच्ची कॉलोनियों, भीड़-भाड़ वाले बाजारों और झुग्गी जैसे इलाकों में आसानी से पहुंचा जा सके। ये टीम उन स्थानों पर काम करती है, जहां पुलिस की जीप नहीं पहुंच पाती। इन जगहों पर पैदल गश्त भी संभव नहीं है।

कुलभूषण जाधव केस सिर्फ एक रुपया में जीता भारत, पाकिस्तान ने खर्च किए 20 करोड़

क्या करेगी साइकिल पेट्रोलिंग टीम

साइकिल पेट्रोलिंग टीम में महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मियों की रोटेशनल ड्यूटी लगाई जा जाती है। इसके गठन का मुख्य उद्देश्य झपटमारी और छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को रोकना है। जिसमें काफी हद तक मदद मिल भी रही है। साइकिल पेट्रोलिंग टीम के गठन के पीछे बच्चों, महिलाओं और बुगुर्गों को जल्द से जल्द मदद पहुंचाना है।

बिहार: बाढ़ की तबाही के बीच सुशील मोदी ने देखी फिल्म सुपर 30, RJD ने कहा- बेशर्म

शिकायतों के बाद दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन

दिल्ली पुलिस को पिछले दिनों इस तरह की कई शिकायतें मिली थी, कि पार्कों और सुनसान गलियों में छिना झपटी और नशेड़ियों की जमावड़ा लग रहा है। इसके बाद साइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया।