11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर बवाल, नॉनवेज को लेकर बढ़ा विवाद, फिर क्या हुआ?

Delhi South Asian University: दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) में महाशिवरात्रि पर मेस में मांसाहार परोसने को लेकर दो छात्र गुटों में विवाद हो गया। SFI यानी स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और ABVP यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification
Delhi South Asian University: साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर बवाल, नॉनवेज को लेकर बढ़ा विवाद, फिर क्या हुआ?

Delhi South Asian University: दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU)में महाशिवरात्रि पर दो छात्र गुटों में मेस के खाने को लेकर बवाल हो गया। एक गुट का आरोप है कि महाशिवरात्रि पर मेस में जानबूझकर मांस परोसा गया। इससे उपवास रखने वाले छात्रों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसको लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों के बीच हाथापाई भी सामने आई है। ABVP और SFI ने एक दूसरे पर मारपीट करने और छात्राओं के बाल खींचने का आरोप लगाया है। ABVP का कहना है कि SFI ने जान बूझकर महाशिवरात्रि पर हिंसा भड़काने का काम किया है।

मेस सचिव यशदा ने मारपीट करने का लगाया आरोप

महाशिवरात्रि पर बुधवार को SAU में विवाद होने के बाद मेस की सचिव यशदा ने कहा "एबीवीपी समर्थित कुछ छात्रों ने महाशिवरात्रि पर मांसाहार परोसने का विरोध किया था। जब मेस में रोज की तरह ही भोजन परोसने की बात की गई तो एबीवीपी के सदस्यों ने मेरे साथ भी मारपीट की। मेरा हाथ मरोड़ा और बाल पकड़कर घसीटा। इस दौरान मेस के कर्मचारियों ने भी हमला किया। मैंने पुलिस को भी बुलाया। शिकायत भी दर्ज कराई है।"

एबीवीपी (ABVP) ने आरोपों को बताया निराधार

दूसरी ओर एबीवीपी ने सारे आरोपों को निराधार बताया है। एबीवीपी का कहना है कि विवि में 110 छात्रों ने कहा था कि उन्हें उपवास का भोजन चाहिए। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसे स्वीकार करते हुए यूनिवर्सिटी की दो में से एक मेस में सात्विक भोजन की व्यवस्था की थी। इसमें फलाहार की अलग से व्यवस्था करने की मांग की गई थी, लेकिन मेस में शाकाहार के साथ मांसाहार भी परोसा गया। इसका विरोध करने पर मारपीट भी की गई। इस दौरान व्रत रखने वाले छात्रों पर मांसाहार गिरा। इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

यह भी पढ़ें : साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में ऑन-कैंपस कार्यक्रमों के लिए बढ़ाई 1300 सीटें

एबीवीपी (ABVP) के प्रांत मंत्री ने क्या कहा?

एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा "प्रत्येक छात्र को अपनी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं को मानने का अधिकार है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेस में सात्विक भोजन की व्यवस्था की थी तो उसमें जबरन मांसाहार परोसने की कोशिश करना न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि यह वैचारिक आतंकवाद भी है।"

साउथ एशियन यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस ने क्या कहा?

उधर, इस मामले में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि महाशिवरात्रि पर मेस में कुछ छात्रों के बीच झगड़े की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। उचित कदम उठाए जाएंगे। जबकि मैदानगढ़ी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया साउथ ‌एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर बुधवार को दोपहर करीब पौने चार बजे झगड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़ा शांत कराया है। विश्वविद्यालय में फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल है। अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।