ये है पैमाना : वायु प्रदूषण से जुड़ी कोई भी रीडिंग अगर 150 से पार जाती है तो वह लोगों के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं मानी जाती। यह 351 और 500 के बीच रहे तो जोखिम भरी है। दिल्ली के आनंद विहार में 919, पंजाबी बाग, मंदिर मार्ग और आरके पुरम में 261, 269 और 308 है ये लेवल।
जरूरत क्यों
गुरुवार को कोर्ट ने सख्त लहजे में पूछा था कि क्या सरकार ने प्रदूषण जांच के लिए कदम उठाए हैं? साथ ही 21 दिसंबर तक समयबद्ध कार्ययोजना मांगी थी। इस पर विचार के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई और कई अहम निर्णय लिए।
कोई प्रस्ताव नहीं मिला- केंद्र
दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजु ने कहा है कि अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। प्रस्ताव मिलने पर देखा जाएगा।
दुनिया में कहां है ये सिस्टम
चीन के बीजिंग में 2013 में यह सिस्टम शुरू किया था।फिलीपींस के मनीला में एक सप्ताह सम-विषम कारें चलती हैं।
हां वीकेंड और पब्लिक हॉलीडे पर कारें बैन: जर्मनी, डेनमार्क, इटली, ऑस्ट्रिया, स्पेन, नार्वे, फिनलैंड, ब्रिटेन, स्वीडन, नीदरलैंड, हंगरी
बदरपुर पावर प्लांट बंद किया जाएगा
दादरी थर्मल पावर प्लांट बंद करने के लिए एनजीटी से कहा जाएगा।
रात 9 बजे की बजाय रात 11 बजे के बाद दिल्ली में आ पाएंगे ट्रक।
बाहर से आने वाले ट्रकों की होगी नियमित जांच।
दिल्ली की सड़कों की वैक्यूम क्लिनिंग होगी। 3-4 हफ्तों में पूरी धूल हटाई जाएगी।
ज्यादा से ज्यादा बसें चलाई जाएंगी।
जिन जगहों पर पार्किंग से ट्रैफिक जाम होता है उन पार्किंग को हटाएंगे।
कड़ी टिप्पणियां
3 दिसम्बर 2015
देश की राजधानी में वायु प्रदूषण का वर्तमान स्तर चिंताजनक स्थिति तक पहुंच गया है और यह गैस चैंबर में रहने जैसा है।
दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस बदर दुरेज अहमद और न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा की पीठ
5 अक्टूबर 2015
दिल्ली में इतना प्रदूषण है कि उनका पोता चेहरे पर मास्क पहनता है। इससे वह निंजा जैसा लगता है। मैंने पूछा क्यों लगाते हो तो जवाब मिला प्रदूषण के कारण। जस्टिस एचएल दत्तू, तत्कालीन सीजेआई, दिल्ली में प्रदूषण की याचिका के दौरान