
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई हैडक्वार्टर जाने से पहले आप मुख्यालय से राजघाट में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचते हुए किया शक्ति प्रदर्शन।
डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से राजघाट की तरफ सड़क मार्ग पर निकाली गई रैली में सैकड़ों की संख्या में आप के कार्यकर्ता साथ में शामिल हुए। रैली में डिप्टी सीएम के साथ आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली कैबिनेट के मंत्री गोपाल राय, विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी के साथ बड़ी संख्या में आप के विधायक शामिल रहें। सिसोदिया और आप ने यह मुद्दा गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़ा। सिसोदिया ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की सरकार हार रही है। आम आदमी पार्टी जीतने जा रही है। गुजरात चुनाव की वजह से ही मुझे जेल भेजने की कोशिश की जा रही है। इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है। लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा। सीबीआई दफ्तर जाने से पहले डिप्टी सीएम सिसोदिया ने अपनी माताजी (सास) का आशीर्वाद लिया और उनकी पत्नी ने माथे पर तिलक लगाया। वहीं, सीबीआई दफ्तर पर डिप्टी सीएम के पहुंचने जाने के बाद आप के नेता संजय सिंह समेत कई नेताओं ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर किया।
भगत सिंह के रास्ते पर चलकर स्कूल व अस्पताल बनाए - सिसोदिया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं ईमानदारी से काम करता हूं, भगत सिंह के रास्ते पर चलकर हमने स्कूल और अस्पताल बनाए हैं। ईमानदारी से काम किया है। ये (भाजपा) गुजरात को नहीं बचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज देश कुर्बानी मांग रहा है। देश की आजादी के 75 साल हो गए लेकिन इनसे हमारे बच्चों के लिए स्कूल नहीं बनवाए गए, अच्छे सरकारी अस्पताल नहीं बनवाए, नौजवानों को बेरोजगार छोड़ दिया। हमनें दिल्ली में पीछे 7 सालों में शानदार काम किया। पंजाब में भी पिछले कुछ महीनों शानदार काम हुए। दिल्ली और पंजाब के काम से प्रेरणा लेकर गुजरात के 1-1 वोटर के मन में, गुजरात के बच्चे-बच्चे के मन में यह उम्मीद जगी है कि अगर दिल्ली के स्कूल अच्छे हो सकते है तो गुजरात के स्कूल भी अच्छे हो सकते है। गुजरात के 1-1 आदमी यह सोच रहा है कि अगर दिल्ली और पंजाब के सरकारी अस्पताल अच्छे हो सकते है तो गुजरात के सरकारी अस्पताल भी अच्छे हो सकते है। आज गुजरात में लोग आम आदमी पार्टी को बहुत उम्मीद से देख रहे है। इसलिए ये मुझे जेल में डालने की तैयारी कर रहे है। इनको लगता है मैं गुजरात जाऊंगा तो लोगों के शानदार सरकारी स्कूल बनने की उम्मीद और मजबूत होगी।
घर में सीबीआई रेड से कुछ नहीं मिला - सिसोदिया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फर्जी है। इसलिए अब इनकी तैयारी मुझे जेल में डालने की है लेकिन में जेल जाने से नहीं डरता| इनकी सीबीआई-ईडी से नहीं डरता। मैं जनता हूँ की देश कुर्बानी मांग रहा है और मैं कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे जेल चला जाऊ तो अफ़सोस मत करना गर्व करना, मेरे लिए गर्व की बात की मुझे देश के लिए कुर्बानी देने का मौका मिला है।
सिसोदिया पर केस बिल्कुल फर्जी हैं - केजरीवाल
वहीं, आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देते कहा कि 8 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आएंगे। ये लोग तब तक मनीष को जेल में रखेंगे। ताकि मनीष गुजरात चुनाव में प्रचार के लिए ना जा पाएं। मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिलकुल फर्जी है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं। लेकिन चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज आप का प्रचार कर रहा है। जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए। ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं मनीष सिसोदिया के साथ है।
Published on:
17 Oct 2022 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
