1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद और AAP नेता में तनातनी, एक-दूसरे को दे डाली बड़ी चुनौती, जानें पूरा मामला

Dispute on Arogya Mandir: दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और AAP नेता सौरभ भारद्वाज आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ने एक-दूसरे को बड़ी चुनौती देते हुए राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
Dispute on Arogya Mandir: भाजपा सांसद और AAP नेता में तनातनी, एक-दूसरे को दे डाली बड़ी चुनौती, जानें पूरा मामला

दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर सियासत भड़क उठी है।

Dispute on Arogya Mandir: दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा स्थापित किए गए नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार के द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी को अब नए रंग-रोगन और पेंटिंग के बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस आरोप के बाद भाजपा सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी ने सौरभ भारद्वाज को खुली चुनौती दी थी। जिसे भारद्वाज ने स्वीकार कर लिया।

पहले समझिए क्या है पूरा मामला?

चलिए, पहले समझते हैं कि रामवीर सिंह विधूड़ी ने सौरभ भारद्वाज को क्या चुनौती दी थी और सौरभ भारद्वाज ने इसे कैसे स्वीकार किया? दरअसल, दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बनाए मोहल्ला क्लीनिक और डिस्पेंसरी को आरोग्य मंदिर में बदलने के सवाल पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "सौरभ भारद्वाज मीडिया के सामने आएं और एक ऐसा आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिखाएं। जो उन्होंने खुद बनाया हो और जिस पर हमने यानी दिल्ली की भाजपा सरकार ने डेंटिंग और पेंटिंग की हो। अगर वह ऐसा एक भी उदाहरण दिखा पाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। यह मेरी खुली चुनौती है।"

सौरभ भारद्वाज ने स्वीकार की भाजपा सांसद की चुनौती

इस चुनौती का जवाब देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, "कल, दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह विधूड़ी ने प्रेस वार्ता करके मुझे जो चुनौती दी, वह मैं पूरी तरह से स्वीकार करता हूं। उनका कहना था कि अगर मैं एक ऐसा आयुष्मान आरोग्य मंदिर दिखा दूं, जो पहले से मौजूद हो और उस पर केवल पेंट और डेंटिंग कर उसका नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया गया हो, तो वह राजनीति छोड़ देंगे। अगर ऐसा नहीं होता, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।"

यह भी पढ़ें : सरकार थोड़ा दिल दिखाओ, अब तो अपना बिल दिखाओ…दिल्ली में लोगों ने सड़क पर निकाला मार्च

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, "मुझे रामवीर सिंह की चुनौती पूरी तरह से स्वीकार है। मैं उन्हें निमंत्रण देना चाहता हूं कि वे चिराग दिल्ली में आएं। मैं उन्हें चिराग दिल्ली की डिस्पेंसरी का पूरा दौरा कराऊंगा और दिखाऊंगा कि यह डिस्पेंसरी 2017 में मेरे विधायक रहते हुए, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा उद्घाटित की गई थी। आज उसी पर पेंट बदलकर और डेंटिंग पेंटिंग करके उसे आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में प्रस्तुत किया गया है।"