
DMRC ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चलाई स्पेशल ट्रेन, स्लोगन के साथ दिखेंगी शहीदों-स्मारकों की तस्वीरें
नई दिल्ली। बुधवार को पूरा देश बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इसके लिए देशभर में तैयारियों जोरों-शोरों के साथ की जा रही है। इसी कड़ी में राजधानी में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) आखिर कैसे पीछे रह सकता है। डीएमआरसी ने स्वतंत्रता दिवस को यादगार पल बनाने के लिए इस बार एक स्पेशल ट्रेन तैयार की है। डीएमआरसी ने 6 कोच वाली इस स्पेशल ट्रेन पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और सैनिकों के अलावे देश के मशहूर हस्तियों, वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों की तस्वीरें लगाई है। इनमें महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. भीमराव आंबेडकर के अलावे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, लता मंगेशकर, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, कपिल देव आदि की तस्वीरें भी लगाई गईं हैं।
कहां से कहां तक चलेगी यह ट्रेन
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चलाई जा रही यह स्पेशल मेट्रो दो महीनों तक समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो की येलो लाइन पर चलेगी। इस स्पेशल मेट्रो रेल के अंदर महापुरुषों और अन्य हस्तियों की फोटो के साथ-साथ प्रेरणा देने वाली कई संदेश भी लिखे गए हैं, ताकि उनके जरिए यात्रियों के बीच राष्ट्रीयता की भावना और एकता व समभाव को बढ़ावा मिल सके।
डीएमआरसी ने पहली बार की है पहल
आपको बता दें कि यह पहला अवसर है जब डीएमआरसी ने इस तरह के कार्यक्रम के लिए पहल की है। डीएमआरसी मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान वीके सिंह ने ट्रेन के ऊपर अपने हाथों से हिंदी में एक संदेश लिखकर देश के सभी लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि इस खास ट्रेन को उस एजेंसी ने तैयार किया है जो हमेशा से मेट्रो ट्रेनों पर विज्ञापनों की रैपिंग करती है।
Published on:
14 Aug 2018 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
