
Zomato ब्वॉय से हुई लूट, युवक पर घर में चाकू वार, दो अलग-अलग घटनों से लोगों में दिखा डर..(photo-patrika)
Double Murder in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके में रहने वाली एक महिला और उसके बेटे की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव घर के अलग-अलग हिस्सों में बरामद हुए हैं। इसमें महिला का शव बेडरूम में क्षत-विक्षत हालात में मिला। जबकि उसके बेटे का शव बाथरूम में मिला। दोनों के ही गले काटे गए है। इस दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में घर में काम करने वाले नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
घटना का पता उस समय चला। जब महिला का पति उसे फोन कर रहा था। दक्षिण दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके के रहने वाले कुलदीप ने पुलिस को फोन कर बताया कि वह घर के बाहर खड़ा है। अपनी पत्नी और बेटे को कई बार फोन कर चुका है, लेकिन दोनों के फोन रिसीव नहीं हो रहे। जबकि घर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे पड़े हैं। इस जानकारी से पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। इसपर पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और घर के अंदर पहुंची।
घर के भीतर दाखिल होते ही अंदर का नजारा देखकर पुलिस के होश उड़ गए। घर के अंदर बेडरूम में कुलदीप की 42 साल की पत्नी रुचिका का शव पड़ा मिला। जबकि बाथरूम में 14 साल के बेटे हर्ष का शव खून से लथपथ मिला। दोनों के गले काटे गए थे और पूरे घर में खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल को फौरन सील कर दिया। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कुलदीप से घर के बारे में जानकारी एकत्रित की। कुलदीप ने बताया कि उनका नौकर घर से गायब है।
पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और घर में काम करने वाले नौकर मुकेश की तलाश में जुट गई। संदेह के आधार पर नौकर को कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में ही नौकर मुकेश ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। नौकर ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले किसी बात को लेकर कुलदीप की पत्नी ने उसे फटकार लगाई थी। इसी बात से वह नाराज था और मौके की तलाश में था। बुधवार को मौका मिलते ही उसने महिला और उसके बेटे की गला काटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तार नौकर से गहन पूछताछ की जा रही है और घटनास्थल से कई अहम सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या घटना में कोई और भी शामिल था या फिर यह हत्या पूरी तरह से नौकर ने अकेले ही की। इस दोहरे हत्याकांड ने दिल्लीवासियों को झकझोर कर रख दिया है और घरों में काम करने वाले कर्मचारियों की पृष्ठभूमि जांचने को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
पुलिस अब यह भी जांच रही है कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं था और वह कितने समय से इस परिवार के साथ काम कर रहा था। जांच फिलहाल जारी है और पुलिस का दावा है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है और स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। रूचिका अपने पति के साथ लाजपत नगर मार्केट में गारमेंट की दुकान चलाती थी। वहीं उनका बेटा हर्ष कक्षा 10वीं का छात्र था। 24 साल का मुख्य आरोपी मुकेश अमर कॉलोनी में रहता है। वह गारमेंट की दुकान पर ड्राइवर/शॉप-हेल्प का काम करता है।
Published on:
03 Jul 2025 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
