
दिल्ली के लाल किले पर मॉक ड्रिल के दौरान लापरवाही बरतने में सात पुलिसवाले सस्पेंड।
Mock Drill: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के इंतजाम शुरू हो गए हैं। इसको लेकर पुलिस अधिकारी ऐतिहासिक स्थलों पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए मॉक ड्रिल करते हैं। इसी बीच, सोमवार को दिल्ली के लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच में लापरवाही मिलने पर सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके साथ ही लाल किले के पास घूम रहे पांच अवैध बांग्लादेशियों को भी पकड़ा गया है।
दरअसल, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस दौरान राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट होते हुए लाल किले तक एक भव्य परेड निकाली जाती है। यह परेड लगभग दो घंटे चलती है और इसमें दर्शकों की भारी भीड़ शामिल होती है। इस दौरान ऐतिहासिक स्थल लाल किले पर औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है। इसके बाद प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन होता है। हर साल स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली के सभी ऐतिहासिक स्थलों के साथ लाल किले पर मुख्य रूप से सुरक्षा इंतजामों की परीक्षा ली जाती है। इसी सिलसिले में सोमवार को दिल्ली के लाल किले पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाती है। इसी के तहत सोमवार को लाल किले पर एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इसमें एक टीम लाल किले की बाहरी सुरक्षा में तैनात की गई। जबकि दूसरी टीम को डमी बम लेकर अंदर जाने का टास्क दिया गया। इस मॉक ड्रिल में डमी बम लेकर लाल किले के अंदर जाने वाली पुलिस की स्पेशल टीम लाल किले की बाहरी सुरक्षा में तैनात स्पेशल टीम को चकमा देने में सफल हो गई। इसके साथ ही डमी बम लाल किले के अंदर पहुंच गया। इसे लाल किले की बाहरी सुरक्षा में तैनात स्पेशल टीम की लापरवाही माना गया। इसी के तहत इस टीम में तैनात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
डीसीपी राजा बांठिया ने आगे बताया कि सोमवार को ही लाल किले की सुरक्षा में तैनात में पुलिसकर्मियों ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को भी पकड़ा है। यह पांचों बांग्लादेशी नागरिक लाल किले के आसपास घूमते हुए पकड़े गए हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये सभी बांग्लादेशी अवैध रूप से भारत में घुसे थे और दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में छिपकर रह रहे थे। अब दिल्ली की स्पेशल सेल और आईबी इनसे पूछताछ में जुटी है। इसके बाद इन्हें बांग्लादेश भेजा जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक अर्जेंट मूवमेंट के चलते सेंट्रल दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है। जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली गेट, राजघाट, रिंग रोड, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, शांति वन से राजघाट होते हुए आईपी फ्लाईओवर तक के इलाके, साथ ही डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट आईटीओ चौक और आईपी मार्ग (दोनों कैरिजवे) पर सामान्य आवागमन प्रभावित रहेगा। इन क्षेत्रों में कैरिजवे और सर्विस रोड दोनों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि यदि इन सड़कों पर वाहन खड़े पाए गए तो उन्हें हटाया जाएगा और संबंधित वाहन मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों को इन प्रभावित मार्गों से बचने और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों से संयम बनाए रखने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का सम्मान करने की अपील की है।
Updated on:
05 Aug 2025 12:04 pm
Published on:
05 Aug 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
