3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DUSU ELECTION: सरकारी संपत्ति को गंदा करने के आरोप में ABVP और CYSS समेत 7 पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने भाजपा से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य रवि यादव और आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के सदस्य हरिओम प्रभाकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

3 min read
Google source verification
सरकारी संपत्ति को गंदा करने के आरोप में ABVP और CYSS  समेत 7 पर मुकदमा दर्ज

DUSU ELECTION: सरकारी संपत्ति को गंदा करने के आरोप में ABVP और CYSS समेत 7 पर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) का चुनाव को लेकर छात्र संगठनों में जबरदस्त जोश दिख रहा है। लेकिन इन सबके बीच सरकारी संपत्तियों के अलावा विश्वविद्यालय परिसर को भी बदरंग किया जा रहा है। इस बाबत पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भाजपा से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य रवि यादव और आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के सदस्य हरिओम प्रभाकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि रवि यादव ने नॉर्थ कैंपस के पास मेट्रो स्टेशन एवं बस स्टैंड के पास पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसमें एबीवीपी की सदस्यता हासिल करने की बात कही गई है। दूसरी तरफ सोमवार को शंकर हॉल ऑडिटोरियम के पास आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के संबंध में काफी संख्या में पोस्टर लगाए गए थे।

एफआईआर दर्ज

आपको बता दें कि मॉरिस नगर थाना पुलिस बीते एक महीने से दिल्ली विश्वविद्यालय और उसके आस-पास के इलाकों में अपनी नजर बनाए हुए थी। इस दौरान 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जो कि सरकारी संपत्ति को बदरंग करने का काम कर रहे थे। ये सभी लोग डूसू चुनाव से संबंधित पोस्टर चिपका रहे थे। मॉरिस नगर थाने के एसएचओ राम अवतार सिंह का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति को बदरंग करना अपराध है और इसमें एक साल की जेल एवं 50 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है।

AAP छात्र इकाई भी लड़ेगी चुनाव

आपको बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी से जुड़े छात्र संगठन छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) भी डूसू चुनाव लड़ेगी। इसके लिए सोमवार को आधिकारिक घोषणा की गई। नॉर्थ कैंपस के शंकर हॉल ऑडिटोरियम में 'सकारात्मक राष्ट्रवाद पर देश की बात' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि डीयू की छात्र राजनीति में सकारात्मक बदलाव के लिए सीवाईएसएस डूसू चुनाव में हिस्सा लेने जा रही है।

ईवीएम से हो चुनाव: लाकड़ा

आपको बता दें कि कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा मांग की है कि इस बार डूसू चुनाव में पारदर्शिता लाने के लिए ईवीएम से चुनाव कराया जाए। साथ ही कहा कि जिन छात्रों को कॉलेज की ओर से पहचान पत्र नहीं मिला है उन्हें अन्य किसी पहचान पत्र के आधार पर वोट डालने की अनुमति दी जाए। बता दें कि इस संबंध में लाकड़ा ने डूसू चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है। अपने पत्र में लाकड़ा ने कहा है कि सुबह के कॉलेजों में मतदान का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे और सांध्य कॉलेजों में दोपहर 2 बजे से देर शाम 7 बजे तक मतदान कराया जाना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग