1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED वकील ने कहा-क्या शब्बीर शाह भारत माता की जय बोलेंगे, जज बोले ये कोर्ट है TV स्टूडियो नहीं

दरअसल एक दशक पहले से मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। 

2 min read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Aug 03, 2017

नई दिल्ली : पटियाला हाउस कोर्ट में उस वक्त एक अजीब वाक्या सामने आया जब वकील ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह से भारत माता की जय बोलने को कह डाला। जिसपर कोर्ट में बहस हो गई। जज ने वकील को शांत रहने को निर्देश देते हुए कहा कि ये टीवी स्टूडियो नहीं है। दरअसल एक दशक पहले से मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की रिमांड 6 दिन के लिए और बढ़ा दी है।

ED ने रिमांड बढ़ाने की दी थी अर्जी

प्रवर्तन निदेशालय ने शब्बीर शाह की रिमांड बढ़ाने के लिए एक अर्जी भी दायर की। अपनी याचिका में ईडी ने कहा कि शब्बीर शाह पाकिस्तानी आतंकियों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों से लगातार संपर्क में रहता है। जिसकी जांच होनी चाहिए। अदालत में पेशी के दौरान शब्बीर शाह ने आरोप लगाया कि राजनीतिक बदले के लिए उन पर कार्रवाई की जा रही है। इसके जवाब में ईडी के वकील ने कहा कि शाह जैसे लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं। इस पर जज ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक पर लागू होता है। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय के वकील ने कोर्ट में कहा कि अगर संविधान हर किसी पर लागू होता है तो क्या शब्बीर शाह भारत माता की जय बोलेंगे। ईडी वकील के इस बयान से जज नाराज हो गए और वकील से कहा कि ये टीवी स्टूडियो नहीं है। वहीं शब्बीर शाह ने याचिका दायर कर ईडी पर अमानवीय व्यवहार और जान पर खतरे का आरोप लगाया है। शाह ने कहा कि उससे जबरन खाली कागजातों और बयानों पर हस्ताक्षर कराए गए। फिलहाल ईडी तमात खातों और ट्रांजैक्शन की जानकारी निकालने के लिए शाह से पूछताछ कर रही है। इस बात की भी आशंका है कि शाह हवाला के जरिए कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को उकसावा देता था

क्या है पूरा मामला

दरअसल, अगस्त 2005 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने असलम वानी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। असलम पर हवाला कारोबार से जुड़े होने का आरोप था। आरोप था कि असलम ने शब्बीर शाह को अलग-अलग वक्त पर कुल 2.25 करोड़ रुपए दिए। जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत शब्बीर शाह और असलम वानी के खिलाफ केस दर्ज किया। वानी 63 लाख की नकदी के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया गया था। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में असलम वानी ने 63 में से 50 लाख रुपए शब्बीर शाह को देने की बात कबूली थी। साथ ही पुलिस ने ये भी दावा किया था कि असलम को इनमें से 10 लाख रुपए श्रीनगर में जैश-ए मोहम्मद के एरिया कमांडर अबु बकर को दिए जाने थे। पुलिस का दावा था कि वानी के पास ये पैसा हवाला के जरिए आया।

25 जुलाई को श्रीनगर से गिरफ्तार हुआ है शब्बीर शाह

शब्बीर शाह को 25 जुलाई को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद ईडी की टीम उसे दिल्ली लेकर आई थीं। यहां उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने शाह को 7 दिन की रिमांड में भेज दिया था। कई बार समन भेजने के बाद भी शब्बीर पेश नहीं हुआ था, जिसके बाद शब्बीर शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।