23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार पत्नियों से 14वीं संतान के पिता बने एलन मस्क, कहते हैं आबादी नहीं बढ़ी तो सभ्यता खतरे में आ जाएगी

एलन मस्क के 14 बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उन्हें छह बच्चे हैं।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली. अमरीकी सरकार में शामिल अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) 14वें बच्चे के पिता बन गए हैं। मस्क की पार्टनर शिवॉन जिलिस (Shivon Zilis) ने इसकी सूचना एक्स पर दी। 53 वर्षीय मस्क ने इस पर दिल वाली इमोजी भेजी है। शिवॉन से मस्क को यह चौथा बच्चा है। बच्चे का नाम सेल्डन लिकर्गस है। हालांकि मस्क ने बच्चे के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। मस्क और जिलिस ने अब तक अपने तीसरे और चौथे बच्चे (आर्केडिया और सेल्डन) की पहचान गुप्त रखी थी। एलन मस्क के 14 बच्चे हैं। उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उन्हें छह बच्चे हैं। इनमें एक बच्चे नेवादा अलेक्जेंडर का 10 हफ्ते की उम्र में निधन हो गया था। इसके अलावा संगीतकार ग्रिम्स के साथ भी मस्क के तीन बच्चे हैं। लेखिका एश्ले सेंट क्लेयर ने भी हाल ही दावा किया कि मस्क उनके पांच माह के बच्चे के पिता हैं।

जिलिस के साथ मस्क की चौथी संतान
शिवोन जिलिस ने मस्क के साथ आइवीएफ तकनीक के जरिए साल 2021 में स्ट्राइडर और एजुर को जन्म दिया था। 2024 में दोनों के तीसरे बच्चे आर्केडिया का जन्म हुआ। मस्क ने आर्केडिया के जन्म के कई महीने बाद उसके बारे में बताया था। शिवॉन जिलिस मस्क की कंपनी न्यूरालिंक की निदेशक और एआइ एक्सपर्ट हैं।

पहली पत्नी से पांच बच्चे
मस्क के अपनी पहली पत्नी और कनाडा मूल की लेखिका जस्टिन विल्सन से पांच बच्चे हैं, जिनमें जुड़वां बच्चे ग्रिफिन- विवियन और काइ-सैक्सन-डेमियन (ट्रिपल) शामिल हैं। मस्क और विल्सन के पहले बच्चे नेवादा की जन्म के 10 हफ्ते बाद ही बीमारी से मौत हो गई थी। साल 2020 में गायिका ग्रिम्स ने सरोगेसी के जरिए मस्क के तीन और बच्चों को जन्म दिया।

घटती आबादी से सभ्यता खत्म हो जाएगी…
मस्क के 14 बच्चों के पीछे उनके अपने तर्क हैं। वे अक्सर घटती जन्मदर को लेकर चिंता जाहिर करते रहे हैं। उनका कहना है, यदि लोग ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करेंगे तो सभ्यता खत्म हो जाएगी। मस्क अक्सर बच्चों को दुलारते नजर आते हैं। मस्क के एक दोस्त ने हाल ही मेल ऑन संडे को दिए इंटरव्यू में यह कहकर चौंकाया कि वह जब तक संभव होगा, बच्चों का पिता बनेगा। अभी वह सिर्फ 53 वर्ष का है और अगले तीन दशक तक वह पितृत्व का सुख ले सकते हैं। कुछ लोग बड़े परिवार को लेकर मस्क की तारीफ करते हैं तो कुछ आलोचना करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग