
Ex-Pakistan PM Imran Khan booked in 'attempted murder' case in Islamabad
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 5 साल तक सरकारी पद के लिए अयोग्य करार किए जाने के बाद इमरान खान पर हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज हुआ है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता व नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन शाहनवाज रांझा ने पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दरअसल इमरान खान के आयोग्य घोषित होने पर उनके समर्थक पाकिस्तान चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर प्रर्दशन कर रहे थे, तभी हमला करने का आरोप लगाया गया है।
इसके साथ ही मोहसिन शाहनवाज रांझा ने इमरान खान के खिलाफ FIR दर्ज कराते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रांझा ने कहा कि इमरान खान के समर्थकों ने उनकी हत्या करने के इरादे से हमला किया, जिसके लिए इमरान खान ने उकसाया और सहायता की।
कांच तोड़कर कार में घुसने की कोशिश की गई:मोहसिन शाहनवाज रांझा
मोहसिन शाहनवाज रांझा ने FIR के जरिए कहा है कि उनकी कार पर हमला करके कांच तोड़ा गया, जिसके बाद इमरान खान के समर्थकों ने कार में घुसने की भी कोशिश की। वहीं इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek‑e‑Insaf) के प्रमुख इमरान खान, महासचिव असद उमर सहित 100 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित मामले दर्ज किए गए हैं।
गिफ्त बेचने से मिले पैसे को छिपाने के दोषी हैं इमरान खान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख व पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर विदेशों नेताओं की ओर से दिए गए गिफ्त को बेचने से मिले पैसों को छिपाने का दोषी पाया गया है, जिससे कारण उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही अगले 5 साल तक चुनाव लड़ने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि पाबंदी को लेकर अभी कई तरह के असमंजस है।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे मारने की साजिश रच रहे चार लोग', पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान ने लगाया बड़ा आरोप, दी चेतावनी
Published on:
23 Oct 2022 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
