30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘F फॉर फेल’, मल्लिकार्जुन खरगे ने ASER रिपोर्ट शेयर करते हुए मोदी सरकार पर साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खरगे ने ASER रिपोर्ट का हवाला देते हुए शिक्षा के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि शिक्षा पर मोदी सरकार को रिपोर्ट कार्ड में F फॉर फेल मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
f-for-fail-mallikarjun-kharge-shares-report-card-on-education-for-modi-govt_1.jpg

‘F for fail’: Mallikarjun Kharge shares report card on education for Modi govt

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को शिक्षा के क्षेत्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा है। हाल की वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (ASER) का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने पाठ्यपुस्तकों को पढ़ने में सक्षम छात्रों की संख्या में गिरावट के लिए केंद्र सरकार को 'F' दिया है। खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'शिक्षा' पर मोदी सरकार को रिपोर्ट कार्ड में भी '𝐅' 𝐟𝐨𝐫 𝐅𝐀𝐈𝐋 मिला। इसके साथ ही उन्होंने ASER 2022 की रिपोर्ट के जरिए बताया है कि "कक्षा III के छात्र जो कक्षा III की पाठ्यपुस्तक पढ़ सकते हैं, वह 2014 में 25% से घटकर 2022 में 20% हो गए हैं। वहीं कक्षा V के छात्र जो कक्षा II की पाठ्यपुस्तक पढ़ सकते हैं, वह 2014 में से 50% घटकर 2022 में 42.8% हो गए हैं।"

71,000 भर्तियों का नियुक्ति पत्र सागर में केवल एक बूंद: खरगे
इससे पहले खरगे ने 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि "सरकारी विभागों में 30 लाख पद खाली हैं। आज आप जो 71,000 भर्ती का नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, वह केवल 'सागर में एक बूंद' है। रिक्त पदों को भरने की एक प्रक्रिया है। आपने 2 करोड़ देने का वादा किया था। हर साल नई नौकरियां। युवाओं को बताएं- 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां कहां हैं?"

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा ; श्रीनगर में होगा समापन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने 21 पार्टियों के नेताओं को भेजा न्योता
यह भी पढ़ें: 'दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद..',मल्लिकार्जुन खरगे ने शायरी के जरिए BJP पर साधा निशाना