30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया भट्ट पर किसने ‘हरा रंग’ डाला

Actress Alia Bhatt brings cool breeze with 'Mint Julep Green' : मार्च का महीना हमसे बस कुछ दिन दूर है। इसके आने के साथ ही गर्मी का अहसास आपके आस पास मंडराने लगेगा। अगर आप हमारे दिए गए सेलिब्रिटी फैशन टिप्स फॉलो कर रहे हैं तो अपने फैशन कलेक्शन में एक बोल्ड पर पस्टेल कलर ऐड कर लीजिये। इस कलर का क्लू हमें बॉलीवुड की सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दिया है।

3 min read
Google source verification
alaimintgreen123.jpg

Actress Alia Bhatt brings cool breeze with 'Mint Julep Green' : मार्च का महीना हमसे बस कुछ दिन दूर है। इसके आने के साथ ही गर्मी का अहसास आपके आस -पास मंडराने लगेगा। अगर आप हमारे दिए गए सेलिब्रिटी फैशन टिप्स फॉलो कर रहे हैं तो अपने फैशन कलेक्शन में एक बोल्ड पर पस्टेल कलर ऐड कर लीजिये। इस कलर का क्लू हमें बॉलीवुड की सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने दिया है।

aliabhattmint12.jpg

Alia shares photos on Instagram : रविवार देर रात आलिया ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की। उन्ही तस्वीरों में दिखा यह खूबसूरत रंग, 'मिंट ग्रीन' या कहिये 'मिंट जुलेप ग्रीन'। यहाँ एक्ट्रेस ने कोस्टारेलोस (Costarellos) ब्रांड का जॉर्जेट नॉट गाउन पहना है। इसमें बैक हुक क्लोजर और फ्रंट स्लिट है। इसकी कीमत लगभग 1,71,821 रुपये हैं।

veeiye12.jpg

Singer 'Vee' calls Alia her favourite : आलिया की फोटोज पर कमेंट करते हुए ब्रिटिश-नाइजीरियन सिंगर, सांगराइटर और प्रोडूसर विक्टोरिया एडेले (Victoria Adeleye) उरफ़ 'वी ' (Vee/veeiye) ने आलिया को अपनी फेवरट बताया।

mintgreenearphones.jpg

Heads Up : टरकोईसे कलर की फॅमिली से जुड़ा यह मिंट जुलेप ग्रीन मानो आने वाली गर्मी को अभी से ठंडक देने की ओर इशारा कर रहा है। कपड़ों के अलावा आप इस कलर को हेडफोन्स, एक्सेसरीज और फुटवियर के साथ साथ मेकअप में भी शामिल कर सकते हैं।

mintgreeneye.jpg

Go Green : इंस्टाग्राम पर डिजिटल क्रिएटर do_with_vidya ने कुछ इस तरह से मिंट ग्रीन कलर को पलकों पर सजाया है।आप भी उठाएं अपना मेकअप किट और हो जाइए तैयार। ब्रश लीजिये, मिंट ग्रीन आई शैडो पाउडर, पेंसिल या लाइनर लगा कर अपनी आँखों को इस रंग से ठंडक का अहसास दिलाइये।

mintgreenfootwear.jpg

Foot Fancy : कम्फर्टेबले कैनवास शूज से लेकर किलर हील्स और कूल प्लेटफॉर्म, इस बार जब समर के लिए फुटवियर शॉपिंग करें तो मिंट ग्रीन कलर को याद रखें। यह एक टेस्टफुल कलेक्शन साबित होगा। (Photos : Instagram)

mintalia511.jpg

Blast From The Past : इससे पहले भी आलिया भट्ट ने कई बार अलग अलग फैशन में मिंट ग्रीन पहना है। जिनकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर डाली थीं। नाईट वियर से लेकर कैजुअल और इंडियन वियर, हरे रंग के कपड़ों में कई बार रंगी है आलिया। (All Photos : Instagram)


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़