
Chaitra Navratri 2023 : मार्च 22 से शुरू हुए नवरात्रि के त्यौहार में देवी दुर्गा के सभी स्वरूपों की पूजा की जा रही है जो मार्च ३० को सम्पूर्ण हो जायेगी। चैत्र नवरात्रि का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है, और यह दुनिया भर के लाखों हिंदुओं द्वारा बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। नवरात्रि के त्यौहार में व्रत, पूजा और भक्ति के अलावा सजना सवरना भी मुख्य है। यहां हमने डिजाइनर निधि थौलिया के तैयार किए डिजाइनर वियर की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनसे आप नवरात्री लुक के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। निधि थौलिया ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

Eye Make-up : यहां मेकअप एक्सपर्ट इतिका चुग ने आंखों को फेस्टिव लुक देने के लिए ब्लू शेड् का इस्तेमाल किया है। आप भी आंखों के लिए, डार्क, स्मोकी आई मेकअप के साथ ड्रामेटिक लुक चूज कर सकते है। इसके अलावा गोल्ड, ब्रॉन्ज और ब्राउन जैसे शेड्स के कॉम्बिनेशन भी इस्तेमाल करें। आंखों का मेकअप पूरा करने के लिए काजल और मस्कारा का इस्तेमाल करें।

Etinic Wear : साड़ी, शरारा या सलवार कमीज जैसे ट्रेडिशनल वियर से अपने आप को फेस्टिव फील दें। लाल , पीला, या गुलाबी रंग के अलावा निधि थौलिया ने जिस तरह यहां वाइट विथ गोल्डन वर्क तैयार किया है, ऐसा कुछ भी पहन सकते हैं। पीच या पिंक कलर के ब्लश अपने गालों पर और माथे पर लाल बिंदी लगाकर अपना लुक कम्पलीट करें।