नई दिल्ली

Namo Bharat Train: सराय काले खां से धारूहेड़ा तक सर्वे पूरा, NCRTC के रास्ते का रोड़ा बने 3500 पेड़

Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए दिल्ली के सराय काले खां से हरियाणा के धारूहेड़ा तक रूट का सर्वे पूरा हो चुका है। इसमें अब 3500 पेड़ काटे जाने हैं।

2 min read

Namo Bharat Train: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। एनसीआरटीसी के सूत्रों का कहना है कि नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना के तहत दिल्ली में चार, गुरुग्राम में आठ और धारूहेड़ा में एक स्टेशन का बनाया जाना है, लेकिन इसमें वन विभाग के 3500 पेड़ रोड़ा बने हैं। सूत्र बताते हैं कि गुरुग्राम में साइबर सिटी, इफको चौक, सेक्टर-32, सेक्टर-15 के पार्ट एक और दो, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, पचगांव और बिलासपुर के बीच आने वाले पेड़ों की कटाई के लिए एनसीआरटीसी ने वन विभाग से अनुमति मांगी है। इसके तहत वन विभाग ने दिल्ली के सराय काले खां से हरियाणा के धारूहेड़ा तक पेड़ों का सर्वे भी कर लिया है।

वन विभाग के अधिकारियों को लेना है फैसला

एनसीआरटीसी सूत्रों की मानें तो दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। इसके तहत गुरुग्राम में ट्रेन के रूट में आने वाले साढ़े 3 हजार पेड़ों को काटने का खाका तैयार हो चुका है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अनुरोध पर वन विभाग की टीम ने इन पेड़ों को लेकर सर्वे पूरा कर लिया है। वन विभाग की सर्वे टीम ने इन पेड़ों की मौजूदा स्थिति से विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत भी करवा दिया है। अब वन विभाग के उच्चाधिकारियों को इस मामले में फैसला लेना है। उनकी अनुमति मिलते ही पेड़ों की कटाई का काम शुरू हो जाएगा।

किस स्टेशन पर आ रहे कितने पेड़?

सूत्रों की मानें तो हरियाणा सरकार की अनुमति मिलने के बाद नमो भारत ट्रेन की योजना पर काम तेजी से शुरू हो गया है। इसके तहत गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर भूमिगत स्टेशन बनाया जाना है। इसलिए इस रूट पर 94 पेड़ काटे जाने हैं। जबकि इफ्को चौक स्टेशन निर्माण में 75 पेड़ रोड़ा बन रहे हैं। हालांकि ज्यादातर पेड़ सेक्टर-15 के पार्ट एक और दो में आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ-साथ सिटीजन पार्क और रोज गार्डेन हैं। इन पार्कों और गार्डेन में सैकड़ों की संख्या में पेड़ खड़े हैं। ये नमो भारत ट्रेन के रूट में आ रहे हैं।

क्या है एनसीआरटीसी की नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना?

एनसीआरटीसी की योजना दिल्ली के सराय काले खां से लेकर हरियाणा के धारूहेड़ा तक नमो भारत ट्रेन चलाने की है। इस योजना पर लगभग 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत पहले बहरोड़ तक नमो भारत ट्रेन चलाने का प्लान था, लेकिन अब पहले चरण में धारूहेड़ा तक ट्रेन चलाई जाएगी। इसके साथ ही दूसरे चरण में राजस्थान के बहरोड़ क्षेत्र को नमो भारत ट्रेन रूट से जोड़ा जाना है। योजना के तहत पहले चरण में दिल्ली में चार स्टेशन और हरियाणा में नौ स्टेशनों का निर्माण होना है। इनमें दिल्ली का सराय काले खां, जोरबाग, मुनीरका, एरो सिटी, गुरुग्राम में साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर और रेवाड़ी के धारूहेड़ा स्टेशन शामिल हैं।

Also Read
View All

अगली खबर