1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में 200 करोड़ की लागत से बनेगा ‘हरे कृष्णा हेरिटेज टावर’

- तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने रखी आधारशिलाa

2 min read
Google source verification
हैदराबाद में 200 करोड़ की लागत से बनेगा 'हरे कृष्णा हेरिटेज टावर'

हैदराबाद में 200 करोड़ की लागत से बनेगा 'हरे कृष्णा हेरिटेज टावर'

नई दिल्ली/ हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाहरी इलाके नरसिंगी में लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से हरे कृष्णा हेरिटेज टावर का निर्माण किया जाएगा। करीब छह एकड़ जमीन पर 400 फीट ऊंचाई पर बनने वाले टावर में राधा-कृष्ण और वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर काकतीय वास्तुकला तत्वों के रूप में तेलंगाना विरासत को प्रदर्शित करेंगे।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच टावर की आधारशिला रखी। उन्होंने हरे कृष्ण संस्था की ओर से करवाए जा रहे मंदिर निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। केसीआर ने कहा कि धर्म में कोई बुराई नहीं है, लेकिन धार्मिक अज्ञान हमारे लिए खतरा है। धार्मिक मूर्खता इंसान को मदहोश कर देती है। धार्मिक अज्ञानता और पागलपन मनुष्य से अमानवीय कार्य करवाता है। किसी भी धर्म में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।

मंदिरों व उपासना स्थलों के विकास के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक केंद्र यादगिरिगुट्टा मंदिर की चहुंओर तारीफ हो रही है। इसी तरह आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने वाले वेमुलावाड़ा, कोंडागट्टू और कालेश्वरम मंदिरों का भी विकास करवाया जा रहा है। उनका मानना है कि शांतिपूर्ण समाज राष्ट्र का भविष्य है। शांतिपूर्ण, आध्यात्मिक और सुखद जीवन मंदिरों, मस्जिदों और चर्चों में होने वाली प्रार्थनाओं से शांति स्थापित होती है।

बैठ सकेंगे 1500 लोग

हरेकृष्ण मूवमेंट के मुखिया मधु पंडित दास के अनुसार राधा-कृष्ण मंदिर के हॉल में एक साथ 1500 श्रद्धालु बैठ सकेंगे। वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर विश्व प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर जैसा बनाया जा रहा है। नवीनतम तकनीक के प्रयोग से बन रहे टावर के अन्नदानम हाल में 500 भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। टावर में इसके अलावा पुस्तकालय, कल्याण ऑडिटोरियम, ओपन एयर थिएटर, लेक्चर हॉल व गेस्ट रूम बनाए जाएंगे। भगवान कृष्ण की लीलाओं व शिक्षाओं को प्रदर्शित करने वाला लेजर शो आकर्षण का केंद्र होगा।