22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनंदन वर्धमान का हुआ प्रमोशन, अब ग्रुप कैप्टन बना बालाकोट एयर स्ट्राइक का हीरो

बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान का प्रमोशन हो गया है। अब पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ग्रुप कैप्टन बन गए हैं।

2 min read
Google source verification
IAF promotes Abhinandan Varthaman to Group Captain rank

IAF promotes Abhinandan Varthaman to Group Captain rank

नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो अभिनंदन वर्धमान का प्रमोशन हो गया है। भारतीय वायुसेना के दिग्गज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया है। जानकारी के मुताबिक अभिनंदन को ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नति के लिए मंजूरी दे दी गई है। ग्रुप कैप्टन का पद भारतीय सेना में एक कर्नल के बराबर होता है। अगर अभिनंदन के पराक्रम और सेना में भारतीय योगदान की बात करें तो इससे तो पूरा देश अच्छी तरह से परिचित है। पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक में अभिनंदन ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया था।

पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद
14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय सेना के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस दौरान भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए। बता दें कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के बाद से देश में आक्रोश था तब केंद्र सरकार के आदेश पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।

पुलवामा हमले के दौरान अभिनंदन श्रीनगर स्थित 51 स्क्वाड्रन का हिस्सा थे। पुलवामा हमले के बाद 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में सैन्य ठिकानों को निशाना बानने की कोशिश में हवाई हमले को विफल करने के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान अभिनंदन समेत भारतीय वायुसेना के 5 पायलटों ने मिग-21 से एफ-16 विमानों को खदेड़ दिया था।

यह भी पढ़ें: कैप्टन की नई पार्टी पर सिद्धू का बयान, पत्नी साध नहीं देतीं तो जनता से क्या उम्मीद

अभिनंदन मिग -21 लड़ाकू विमान से एफ -16 को मार गिराने के बाद पाकिस्तान में प्रवेश कर गए थे। यहां अभिनंनद का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। मामले में भारत के लगातार दबाव बानने और अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के कारण पाकिस्तानी सेना को उन्हें रिहा करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। दो दिन बाद वह वाघा-अटारी बार्डर के माध्यम से 1 मार्च को भारत लौटे थे। बता दें कि सेना के इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए अभिनंदन को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था।