18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICAI: आईसीएआई जुलाई में मनाएगा 75वां स्थापना दिवस, जानिए संस्थान के कई महत्वपूर्ण फैसलों पर क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी?

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) को जुलाई में 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। वहीं, आईसीएआई के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी और उपाध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल के नियुक्त होने पर गुरुवार को संस्थान द्वारा नई दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में प्रेसवार्ता की गई। जिसमें आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी ने संस्थान द्वारा लिए जा रहे कई महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी दी।

3 min read
Google source verification
ICAI: आईसीएआई जुलाई में मनाएगा 75वां स्थापना दिवस, जानिए संस्थान के कई महत्वपूर्ण फैसलों पर क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी?

आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी ने गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए संस्थान के विभिन्न महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी दी।

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेच सुनील तलाटी ने प्रेसवार्ता में देश भर के शिक्षण संस्थानों के साथ आईसीएआई द्वारा संचालित किए जा रहे नेशनल एजुकेशन समिट फॉर कॉमर्स एंड अकाउंटिंग (NESCA) प्रोग्राम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ऑडिटिंग की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिए जाने पर जोर देते हुए कहा कि देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में उनका संस्थान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में उनका संस्थान भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर तैयार है। साथ ही उन्होंने देश में अकाउंटिंग पेशेवरों की कमी होने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अभी इस तरह की कोई समस्या नहीं है बल्कि उनके संस्थान से निकले छात्रों का इस वर्ष कंपनियों ने संस्थान के कैंपस में आकर चयन किया है। इस वर्ष शत प्रतिशत प्लेसमेंट रहा है और छात्रों को मिलने वाले शुरुआती पैकेज भी छह लाख रुपये से बढ़कर नौ लाख रुपये हो गया है।

वहीं, उन्होंने कहा कि एक जुलाई 2023 को उनका संस्थान भी 75वां स्थापना दिवस मनाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थान की वैश्विक पहुंच को बढ़ाया जाये जाने के साथ ही पाठ्यक्रम को भी वैश्विक बनाया जा रहा है ताकि पूरी दुनिया के छात्र पाठ्यक्रम को अपना सके। उन्होंने कहा कि भारत की अध्यक्षता में जी 20 देशों की बैठक हो रही है। इस महत्वपूर्ण समय में उनका संस्थान भी बी 20 का हिस्सा बना है और वैश्विक स्तर पर बेहतर अकाउंटिंग को लेकर जा रहा है।

सीए के खिलाफ शिकायत मिलने पर करते हैं कार्रवाई

सीए अनिकेत सुनील तलाटी ने ऑडिट क्वालिटी से जुड़े सवाल पर कहा कि ऑडिट क्वॉलिटी बेहद महत्वपूर्ण है, इस पर इंस्टीट्यूट काम कर रहा है। एक सेंटर ऑफ ऑडिट क्वालिटी की स्थापना की गई है। जिससे हम ऑडिट क्वालिटी को मॉनिटर कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीए के खिलाफ की गई शिकायतें पर जवाब देते हुए कहा कि कुछ मामलों में शिकायत मिलने पर हमने सीए के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके मद्देनजर हम, उन्हें मेंबर ऑफ रजिस्टर से हटाते हैं। यह कुछ समय के लिए होता छह महीने, एक साल, दो साल, पांच साल के लिए और लाइफ रिमूवल भी किया जाता है। जिन्होंने ऑडिट रिपोर्ट में लापरवाही की है, उनके खिलाफ आईसीएआई द्वारा कार्रवाई की जाती है।

आईसीएआई देश भर के शिक्षण संस्थानों के साथ छात्रों के लिए चला रहा है प्रोग्राम

आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी ने पत्रिका से बातचीत में आईसीएआई की तरफ से देश भर के शिक्षण संस्थानों के साथ अकाउंटेंसी पर चलाए जा रहे प्रोग्राम के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत का चार्टेड अकाउंटेंट (CA) पूरी दुनिया की अकाउंटिंग कर रहा है और पूरी दुनिया में अपना काम कर रहा है। अकाउंटिंग हमारे इंस्टीट्यूट की विशेषज्ञता है, तो इसी को देखते हुए हमने महसूस किया कि अकाउंटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। यह सिर्फ सीए तक ही नहीं बल्कि स्कूल और कॉलेजों में भी कैसे इसका कोर्स में इंप्रूवमेंट की जाए और उसमें आईसीएआई कैसे सहभागी बने, उस पर काम किया जाए। इसी दिशा में आईसीएआई ने नेशनल एजुकेशन समिट फॉर कॉमर्स एंड अकाउंटिंग (NESCA) प्रोग्राम शुरू किया है और हम हर वर्ष इस प्रोग्राम को देश भर के शिक्षण संस्थानों के साथ कर रहे हैं।

'आईसीएआई अपने कोर्स को कर रहा है रिवाइज'

आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत सुनील तलाटी ने बताया कि एनआईएससीए में हमारा संस्थान सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, डीन और सभी एजुकेशनिस्ट को बुलाकर चर्चा कर रहे हैं, हमने एक प्रतिरूप बनाया है कि कॉमर्स के कोर्स में जब अकाउंटिंग, टैक्सेशन पढ़ा रहे हैं, तो उसके क्या कोर्स होने चाहिए, क्या सब्जेक्ट होने चाहिए और उसमें क्या-क्या कवर होना चाहिए। मुझे गर्व है कि मौजूदा स्थिति में देश के 111 शिक्षण संस्थान व यूनिवर्सिटीज के साथ एमओयू है और इस दिशा में आगे जाते हुए कॉलेजों के कॉमर्स के करिकुलम के साथ ही स्कूल के 11वीं व 12वीं कक्षा के कॉमर्स के करिकुलम में भी आईसीएआई एक अहम भूमिका निभाने वाले है। अकाउंटिंग, टैक्सेशन और बाकी कॉमर्स से जुड़े जो सब्जेक्ट हैं, वो कैसे होने चाहिए और उनमें क्या होना चाहिए। इस पर भी आईसीएआई काम कर रहा है। आईसीएआई का खुद का जो कोर्स है, उसे भी हम रिवाइज कर रहे हैं। केंद्र सरकार के समक्ष आईसीएआई ने नया कोर्स प्रस्तुत किया है और मुझे उम्मीद है कि हमें बहुत जल्द उसकी मंजूरी मिलेगी। जिसके मद्देनजर आईसीएआई के इस नए कोर्स से भी अन्य कॉमर्स के छात्र चार्टेड अकाउंटेंसी करेंगे।