27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आप भी शाही शादी की रखते हैं तमन्ना तो महाराज एक्सप्रेस है तैयार, 5 करोड़ करने होंगे खर्च

IRCTC ने अपने यात्रियों के लिए चलती ट्रेन में 8 दिनों तक शाही शादी का समारोह करने का फैसला किया है और साथ ही भारत घुमाने की योजना भी बना रहा है

2 min read
Google source verification

image

Parul Sharma

Nov 17, 2016

five crores to spend on your wedding maharaja expr

five crores to spend on your wedding maharaja express

शादी को ले कर बहुत से ख्वाब होते है सब के मान में ,अगर किसी को शाही शादी करने की तमन्ना है तो उनके लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे शाही शादी का सुनहेरा मौका दिया है। 'महाराजा एक्सप्रेस' का नाम तो सुना ही होगा , इस बार ये चलती ट्रेन में शाही शादी करवा रही है।

Image result for ‘महाराजा एक्सप्रेस’
इस ट्रैन की खासियत ये है कि , इस
ट्रेन
का इंटीरियर इतना अच्छा है कि ये सेवन स्टार होटल को भी पीछे छोड़ा दिया
है।
। अगर आपके पास धन की कमी न हो तो आप इस ट्रेन का पूरे मजे ले सकते है, इस
ट्रेन
में शाही शादी करने के लिए 5 करोड़ चहिये ।


IRCTC ने अपने यात्रियों के लिए चलती ट्रेन में 8 दिनों तक शाही शादी का समारोह करने का फैसला किया है और साथ ही भारत घुमाने की योजना भी बना रहा है और यह सारे इंतजाम रेलवे के तरफ से किया जाएंगे और इस
ट्रेन
में 88 लोग शामिल हो सकेंगे।


आप भी देखिये शाही सवारी के भव्य नजारे-


महाराजा एक्सप्रेस का हर कैबिन बड़ी-बड़ी खिड़कियों, लाइव टेलीविज़न, वाई-फाई, इंटरनेशनल टेलीफोन सेवा, डीवीडी प्लेयर जैसी कई सुविधाओं से लैस है।

Image result for ‘महाराजा एक्सप्रेस’इस ट्रेन में चार श्रेणियां है, जिसमें 20 डीलक्स कैबिन, 18 जूनियर स्वीट, 4 स्वीट और एक प्रेजिडेंशियल स्वीट है. इन सभी में से इसका विशाल प्रेजिडेंशियल स्वीट सबसे भव्य है, जिसमें चार लोग आराम से सफ़र का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

इस ट्रेन में एक प्रेजिडेंशियल स्वीट ऐसा है, जो 2 बैडरूम और बाथरूम के साथ-साथ सीटिंग-कम-डाइनिंग रूम है।

Image result for ‘महाराजा एक्सप्रेस’महाराजा एक्सप्रेस में 2 डाइनिंग रेस्टोरेंट है, जिनका नाम 'मयूर महल' और 'रंग महल' है. हर एक रेस्टोरेंट में 42 मेहमानों को आराम से बैठाया जा सकता है.

ये रेस्टोरेंट भारतीय और अंतरराष्ट्रीय भोजन परोसते हैं.

Related imageइस ट्रेन में दो Bars हैं, जिनका नाम 'Rajah Club' और 'Safari Bar' है.अगर आप भी शाही शादी की रखते हैं तमन्ना तो महाराज एक्सप्रेस है तैयार, 5 करोड़ करने होंगे खर्च

यह ट्रेन मुम्बई से दिल्ली की ओर रवाना होगी। ये ट्रेन आगरा, रणथंबौर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर व उदयपुर से होते हुए जाएगी। इस ट्रेन में 24 कोच भी होंगे , और अगर कोई आम इंसान इस ट्रैन में घूमना चाहता हो या फिर शाही शादी में मौजूद होना कहता है तो सिर्फ 4.5 लाख से 15.8 लाख रूपये तक खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें

image