
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली द्वारा आयोजित किए जा रहे इंडस्ट्री डे पर संस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित 70 से अधिक अत्याधुनिक तकनीकों को किया जाएगा प्रदर्शित।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली द्वारा आयोजित किए जा रहे इंडस्ट्री डे पर कई इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया जाएगा। इंडस्ट्री और शिक्षा जगत के कई सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वह हेल्थकेयर, इलेक्ट्रिक वाहन, संचार प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा, पर्यावरण की चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही इन सभी क्षेत्रों में उद्योग व शिक्षा जगत के सदस्य नवाचार के दायरे का भी पता लगाएंगे। संस्थान के उद्योग दिवस के चौथे संस्करण में यह देखने का अवसर मिलेगा कि कैसे आईआईटी दिल्ली ऐसी तकनीकों को विकसित करने के लिए काम कर रहा है, जिससे उद्योग और समाज दोनों को लाभ होगा। इस कार्यक्रम में 15 से अधिक बड़े कॉर्पोरेट और व्यावसायिक घरानों के शीर्ष नेतृत्व उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के. अनंत कृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वह आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र भी हैं।
चार विषयों पर केंद्रित होगा इंडस्ट्री डे
आईआईटी दिल्ली में आयोजित होने वाला इंडस्ट्री डे चार विषयों पर केंद्रित होगा, जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल को हासिल करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाएगा। इसमें हेल्थकेयर, इलेक्ट्रिक वाहन, कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण विषयों पर कई सेशन आयोजित किए जाएंगे। जिनमें इंडस्ट्री के विशेषज्ञ, वैज्ञानिक, आईआईटी दिल्ली के फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्च स्कॉलर्स और छात्रों हिस्सा लेंगे। इसमें इन विषयों पर चर्चा करते हुए विचार-विमर्श किया जाएगा। संस्थान के रिसर्च स्कॉलर्स द्वारा विकसित की गई टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री डे के कार्यक्रम में देखने को मिलेंगी। इस आयोजन में आईआईटी दिल्ली के छात्रों द्वारा बनाए गए 150 से अधिक इंडस्ट्री से जुड़े पोस्टर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। उद्योग दिवस के बारे में आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो रंगन बनर्जी ने कहा हम उद्योग जगत के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं और उन्हें भविष्य के लिए तैयार ग्रेजुएट छात्रों के साथ-साथ अपने शोध के माध्यम से प्रतिस्पर्धी बढ़त प्रदान करने में भूमिका निभाना चाहते हैं। हम इंडस्ट्री का स्वागत करते हैं की वो उद्योग दिवस के माध्यम से आईआईटी दिल्ली के साथ भागीदारी के अवसरों को तलाशे।
Published on:
08 Dec 2022 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
