
Rain: दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे के बीच मौसम विभाग ने फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से उत्तर-पश्चिम भारत के शहरों में अगले सप्ताह बारिश और वज्रपात की भी संभावना है।
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के अनुसार, 19 से 23 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश और कोहरे के कारण ठंड बढ़ेगी। इसके साथ ही अगले एक सप्ताह तक दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान, समेत उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी ठंड, कोहरा, शीतलहर और बारिश का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र ने 21 और 22 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिमी और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
IMD ने सोमवार यानी 20 जनवरी को दिल्ली में सुबह के समय ज्यादातर स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई है। 21 जनवरी को भी मौसम ऐसा ही बना रहने का पूर्वानुमान है। बात अगर एनसीआर की करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 19 जनवरी को घना कोहरा छाने के साथ शीतलहर चलने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में 22 और 23 जनवरी को एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के चलते हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में 22 जनवरी को सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहेगा। जबकि आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। मौसम विभाग का ये भी कहना है कि इस दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हो सकती है। जबकि 23 जनवरी को भी मौसम का हाल ऐसा ही रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार अगले 48 घंटों में उत्तर पश्चिम भारत में ठंड जारी रहेगी। यानी न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आने वाला है। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ जाएगा। इसके साथ ही शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि दिल्ली-एनसीआर की एयर क्वालिटी में कुछ सुधार होने पर ग्रैप-3 के तहत लगे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही एनसीआर के इलाकों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। IMD ने रविवार को रात और सुबह के समय कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जबकि दिन में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना जताई है।
Updated on:
19 Jan 2025 01:14 pm
Published on:
18 Jan 2025 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
