21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Warning: अभी-अभी आया IMD का बड़ा अलर्ट, अगले 3 घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

IMD Warning: मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे में तूफान के सा‌थ बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है।

2 min read
Google source verification
IMD Warning: अभी-अभी आया IMD का बड़ा अलर्ट, अगले 3 घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

IMD Warning: दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत अगले दो से तीन घंटों में भीषण तूफान के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी किए लेटेस्ट पूर्वानुमान में कहा गया है कि सोमवार को दिल्ली में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिन बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली में इस बार जनवरी से अप्रैल तक सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ी, लेकिन मई की शुरुआत से ही देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया। मई की शुरुआत से ही रोज कहीं न कहीं आंधी-बारिश जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं। इसके चलते मई महीने का औसत अधिकतम तापमान सामान्य लगभग ढाई डिग्री कम रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जून की शुरुआत भी मई जैसी ही मौसमीय परिस्थितियों के साथ हुई है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को दिल्ली में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की चेतावनी भी दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने ये भी बताया कि हवा की रफ्तार दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में भिन्न रह सकती है। यानी कहीं 40 से 50 तो कहीं पर हवाओं की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि फिलहाल खतरा नहीं है, लेकिन मौसम कभी भी बिगड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में तूफानी बारिश से बदला मौसम, 76 की रफ्तार से चलीं हवाएं, IMD ने 2-3-4 जून का जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इससे पहले रविवार को दिल्ली के पालम क्षेत्र में सबसे तेज आंधी चली। जिसकी रफ्तार 96 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई। प्रगति मैदान में हवा की गति 81 किलोमीटर प्रति घंटे और सफदरजंग में 80 किलोमीटर प्रति घंटे रही। बीते 30 दिनों में यह सबसे तेज आंधी थी। इससे पहले 25 मई को अधिकतम गति 82 किलोमीटर प्रति घंटे रही थी। आंधी के कारण पालम में मात्र दो घंटे में तापमान में 14 डिग्री की गिरावट देखी गई।

तेज हवाओं के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। रायपुर से दिल्ली आ रहे इंडिगो के एक विमान को लैंडिंग के समय तेज हवाओं के कारण उड़ान रोकनी पड़ी। विमान हवा में हिचकोले खाने लगा और उसे अन्य हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

दिल्‍ली में मौसम बदलने से सुधरा एक्यूआई

इस बीच, मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अनुसार, 2018 के बाद इस साल मई में हवा सबसे अधिक साफ रही। मई का औसत एक्यूआई 170 रहा, जिसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। 2018 में यह 217 था। कोविड और लॉकडाउन के वर्षों 2020 व 2021 को आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है।

इस साल जनवरी से मई के बीच एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जब एक्यूआई 400 से ऊपर गंभीर श्रेणी में पहुंचा हो। तुलना करें तो 2018, 2019 और 2023 में ऐसे कई दिन देखने को मिले थे। यह स्पष्ट संकेत है कि मौसम का बदला हुआ रुख राजधानी की वायु गुणवत्ता के लिए राहत बनकर आया है।