scriptIndia's first digital Lok Adalat started in Rajasthan | भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत शुरू हुई राजस्थान में, दूर-दराज के लोगों को मिलेगा जल्द न्याय | Patrika News

भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत शुरू हुई राजस्थान में, दूर-दराज के लोगों को मिलेगा जल्द न्याय

locationनई दिल्लीPublished: Jul 21, 2022 06:25:36 pm

Submitted by:

Patrika Desk

आधुनिक तकनीकी की मदद से डिजिटल लोक अदालत की देश में ऐसी अनूठी पहल शुरू की गई है। इससे दूर-दराज के इलाकों तक न्याय जल्दी और आसानी से पहुंचेगा। वर्ना वर्षों ही नहीं दशकों तक अदालतों में मुकदमे लटके रहना आम बात है। आंकड़े बताते हैं कि जितने मामले कोर्ट में लटके हैं उन्हें निपटाने में 324 साल का समय लगेगा।

भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत शुरू हुई राजस्थान में, दूर-दराज के लोगों को मिलेगा जल्द न्याय
भारत की पहली डिजिटल लोक अदालत शुरू हुई राजस्थान में, दूर-दराज के लोगों को मिलेगा जल्द न्याय

राजस्थान को भारत की पहली एआई आधारित आधुनिक डिजिटल लोक अदालत की सौगात मिल गई है। न्याय प्रणाली की मौजूदा समस्याओं को हल करने के लिए गहन अनुसंधान के बाद डिजिटल लोक अदालत की अवधारणा डिज़ाइन और विकसित की है, ताकि यह सुनिश्चित चकिया जा सके कि वेब, मोबाइल और सीएससी के ज़रिए देश के दूर-दराज के इलाकों तक भी न्याय पहुंचें तथा अन्य सेवाओं की तरह न्याय को किफ़ायती बनाया जा सके।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.