
16 नेपाली लड़कियों को मुक्त कराने का मामला: लड़कियों को मुनिरका और मजनूं के टीला में रखा जाता था
नई दिल्ली। राजधानी नई दिल्ली के मुनिरका से 16 नेपाली लड़कियों को मुक्त कराने के मामले में अब एक नया तथ्य सामने आया है। इस नए खुलासे ने सबको चौंका दिया है। दरअसल मानव तस्करी का खेल करना वाले इस गिरोह के सरगना ने दिल्ली में मुनिरका और मजनूं का टीला में अपना अड्डा बना रखा था। वह अगवा कर लाई गई नेपाली लड़कियों को इन्हीं ठिकानों पर रखता था। खुलासे से पता चला है कि गिरोह के सरगना ने मुनिरका में दो कमरे का मकान करीब 6 महीने पहले ही 11 हजार रुपए प्रति माह के किराए पर लिया था। इन्हीं दोनों कमरों में इन नेपाली लड़कियों को रखा जाता था। जांच के बाद दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मानव तस्करी करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी लोपसंग ने शुरू के दो महीने तो किसी को किराये के मकान में नहीं रखा। लेकिन इसके बाद वह इन कमरों में नेपाली लड़कियों को यहां रखने लग गया था। लोपसंग ने मकान मालिक महावीर को बताया था कि वह टूर व ट्रेवल्स का काम करता है। जो लड़कियां बाहर से आती हैं, वह उनको दिल्ली में घुमाता है और फिर वापस भेज देता है।
आरोपी लोपसंग की आखिरी लोकेशन गोरखपुर थी
आपको बता दें कि इस मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुके नौशाद ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि लोपसंग 50 नेपाली लड़कियों को कुवैत व इराक भिजवा चुका है। साथ हीं जिन 16 लड़कियों को मुक्त कराया गया है उनका पासपोर्ट भी लोपसंग के पास ही हैं। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका था जब लोपसंग एक साथ इतनी लड़कियों को विदेश भेज रहा था। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से मालूम चला है कि लोपसंग की आखिरी लोकेशन गोरखपुर थी। इस आधार पर पुलिस को शक है कि आरोपी लोपसंग नेपाल भागकर जाने की तैयारी में है। इस बीच वसंत विहार थाने से एक पुलिस टीम गोरखपुर रवाना कर दी गई है। इसके अलावे दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से सहायता मांगी है और यूपी-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लोपसंग अपने सहयोगी नौशाद को फोन करके दिल्ली पुलिस की गतिविधियों की जानकारी ले रहा था। वह जानना चाह रहा था कि पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए क्या-क्या उपाय कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लोपसंग दिल्ली के कई लोगों के संपर्क में हैं। अब ऐसे में पुलिस को शक है कि मानव तस्करी का गिरोह बहुत बड़ा है और इसमें कई लोग शामिल हो सकते हैं।
Published on:
29 Jul 2018 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
