
Jasmin Bhasin
बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन को पैपराजी ने स्पॉट किया। वो लाल रंग की कोका कोला पोशाक में दिखाई दीं। पैपराजी ने जैस्मिन भसीन को लाल स्वेटशर्ट और जॉगर्स सेट के साथ हाल ही में स्पॉट किया। उन्होंने अपने हाथ में काले रंग का फेस मास्क ले रखा था और पैपराजी को फोटो क्लिक करवा रही थीं।
बता दें कि कुछ पोज देने के बाद अपने लुक को लेकर जैस्मिन खुश नहीं दिखाईं दी। वह फटाफट मास्क लगाकर आगे बढ़ गईं और उन्होंने ज्यादा तस्वीरें खिंचवाने से मना कर दिया।
दरअसल, पैपराजी जैस्मिन भसीन की ड्रेस की तारीफ कर रहे थे और उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे। कुछ देर तक तो जैस्मिन ने अपनी फोटो खिंचवाई पर उसके बाद उन्होंने कहा- 'मैं सबसे गंदी दिख रही हूं।' यह कहते हुए जैस्मिन भसीन ने अपने फेस पर मास्क लगाया और आगे को चल दी। एक पैपराजी ने उनसे कहा- मैडम जी, आप अच्छी दिख रही हैं। रुकिये न जरा। इसके बाद जैस्मिन भसीन अपने कार की तरफ बढ़ गई।
बता दें कि उनका यह वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसे 76 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर कई कमेंट आ रहे हैं।
Published on:
14 Nov 2021 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
