11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अस्पतालकर्मी ने लिव इन पार्टनर को मारकर बेड में छिपाया, खुद फंदे पर झूला, एक ही शव ले गई पुलिस

Live-in Partner Murder: 6 जून को जब पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब महिला का शव कमरे में ही मौजूद था, लेकिन पुलिस ने उसकी खोज नहीं की। इस लापरवाही को लेकर अब रेवाड़ी के एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

Live-in Partner Murder: अस्पतालकर्मी ने लिव इन पार्टनर को मारकर बेड में छिपाया, खुद पर फंदे झूला, एक ही शव ले गई पुलिस
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रेवाड़ी में अस्पतालकर्मी ने लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली।

Live-in Partner Murder: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के रेवाड़ी शहर जिले में एक ओटी सहायक ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसका शव बेड में छिपा दिया। इसके बाद वह खुद फंदे से झूल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दूसरे की तलाश भी नहीं की। घटना के 13 दिन बाद जब मृतक ओटी सहायक का पिता बेटे के कमरे पर सामान लेने पहुंचा तो बेड उठाने में भारी लगा। इसपर उसने बेड खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए।

दरअसल, हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक ओटी सहायक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव बेड के नीचे छिपा दिया और खुद फांसी के फंदे पर झूल गया। आस-पड़ोस में भयंकर बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। जहां कमरे में ओटी सहायक का शव फंदे से लटकता मिला। उसके पैर बेड के ऊपर थे। पुलिस ने ओटी सहायक का शव उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कमरा सफाई के लिए मकान मालिक के हवाले कर दिया।

अंतिम संस्कार के बाद सामान लेने पहुंचा पिता तो खुला राज

ओटी सहायक के शव के पोस्टमार्टम के बाद पिता ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अंतिम संस्कार के 13 दिन बाद पिता रेवाड़ी में किराए के कमरे से अपने बेटे का सामान उठाने पहुंचा। जहां उसे बेटे का बेड उठाने में बहुत भारी लगा। इसपर पिता ने बेड खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। बेड के अंदर बेटे की लिव इन पार्टनर का शव मिला। जो बहुत सड़ी-गली अवस्‍था में था। शव में कीड़े लग चुके थे। इसपर चिल्लाते हुए पिता बाहर भागा और लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हत्या के बाद आत्महत्या की दिल दहला देने वाली कहानी

पुलिस के अनुसार, मृतक ओटी सहायक की पहचान योगेश के रूप में हुई है। जो मूल रूप से पलवल जिले के नांगल ब्राह्मण गांव का निवासी था। योगेश धारूहेड़ा के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर सहायक के पद पर कार्यरत था। योगेश के पिता ने पुलिस को बताया कि योगेश ने साल 2017 में उत्तर प्रदेश की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। जिससे उसके दो बच्चे भी हैं। हालांकि पारिवारिक मतभेदों के चलते उसकी पत्नी बच्चों समेत अपने मायके में रहती है।

पत्नी के छोड़कर जाने के बाद योगेश रेवाड़ी आ गया। जहां उसकी जान-पहचान करनाल निवासी एक महिला से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। मार्च 2025 में दोनों धारूहेड़ा के सेक्टर-6 स्थित एक किराये के कमरे में रहने लगे। गर्मी की छुट्टियों में महिला ने अपने तीन बच्चों को अपनी बहन के घर भेज दिया था। उस समय कमरे में केवल योगेश और महिला ही रह रहे थे।

शव से उठती बदबू ने खोला राज

स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 जून से योगेश की बाइक घर के बाहर खड़ी थी। 6 जून को इलाके में बदबू फैलने लगी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो योगेश का शव पंखे से लटका मिला। उसके पैरों के नीचे एक बेड रखा हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, लेकिन पुलिस ने कमरे की पूरी तरह से जांच नहीं की और बेड में छिपे महिला के शव को देखे बिना ही कमरे को मकान मालिक के हवाले कर दिया। यह चूक पुलिस की गंभीर लापरवाही मानी जा रही है।

13 दिन बाद मिला महिला का शव

19 जून को योगेश के पिता गिरीराज अपने बेटे का सामान लेने उस कमरे में पहुंचे। जब उन्होंने बेड उठाया तो वह भारी लगा। शक होने पर जब बेड को खोला गया तो उसमें महिला का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जांच में सामने आया कि योगेश ने पहले महिला की हत्या की थी और फिर उसके शव को बेड के अंदर छिपा दिया था। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी।

इस मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। 6 जून को जब पुलिस मौके पर पहुंची थी। तब महिला का शव कमरे में ही मौजूद था, लेकिन पुलिस ने उसकी खोज नहीं की। इस लापरवाही को लेकर अब रेवाड़ी के एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी डीएसपी मुख्यालय डॉ. रविंद्र को सौंपी गई है। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है।