9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अपनी बदबू (Fart) के वीडियो बेचकर अमीर बनी यह महिला, जानिए कैसे

दुनिया में लोग अलग-अलग काम करके पैसे कमाते है, पर अमरीका की यह महिला अपनी फार्ट (बदबू) के वीडियो बेचकर पैसे कमाती है।

2 min read
Google source verification
lush.jpg

Fart Queen Lush Botanist

नई दिल्ली। दुनिया में लोग अलग-अलग काम करके पैसे कमाते हैं। पर शायद ही आपने पहले कभी किसी को अपनी फार्ट वीडियो बेचकर पैसे कमाने के बारे में सुना होगा। पर यह सच है। अमरीका में रहने वाली 31 साल की Lush Botanist ऑनलाइन अपनी फार्ट के वीडियो बेचकर पैसे कमाती है। ऐसा करते हुए वो अब तक 18.5 लाख रुपये कमा चुकी है।

Lush Botanist इन्टरनेट पर फार्ट क्वीन (Fart Queen) के नाम से भी जानी जाती है।

एक इंटरव्यू में Lush ने बताया कि पहले उन्हें ऐसा करने में सहज महसूस नहीं होता था। पर एक बार किसी ने उन्हें कैमरे पर फार्ट करने की रिक्वेस्ट की। साथ ही उसे खरीदने का भी ऑफर दिया। यह आइडिया Lush को अच्छा लगा और उन्होंने ऐसा करना शुरू कर दिया और आज अपनी फार्ट के कई वीडियो बेचकर Lush अमीर बन चुकी है और 18.5 लाख रुपये कमा चुकी है।

एक वीडियो की कीमत

Lush के एक फार्ट वीडियो की कीमत 175 डॉलर यानि कि करीब 12,787 रुपये है। उनकी डिमांड इस तरह की है कि एक बार तो उन्होंने एक Fart-tastic वीडियो बनाकर 4,000 डॉलर यानि कि करीब 2,92,282 रुपये कमाए थे।

ऑनलाइन बेचती है अपने वीडियो

Lush अपनी फार्ट के वीडियो ऑनलाइन बेचती है।

3 साल से कर रही है यह बिजनेस

Lush ने बताया कि वो तीन साल से यह बिजनेस कर रही है और उन्हें इस तरह की कई रिक्वेस्ट आती हैं, जिन्हें वो पूरा करती है।

गार्डनिंग का शौक

Lush को गार्डनिंग (बागवानी) का शौक है। वो अपने घर के गार्डन में समय बिताना और इसकी देखभाल करना पसंद करती है।