
काशी विश्वनाथ की तर्ज पर होगा मनसा देवी मंदिर का विकास
चंडीगढ़. हरियाणा में पंचकूला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीमाता मनसा देवी मंदिर को काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीबीआरआइ), रुड़की ने इसका खाका तैयार किया है। चंडीगढ़ की संत कबीर कुटीर में अधिकारियों और सीबीआरआइ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि मास्टर प्लान के मसौदे में मंदिर को भव्य रूप देने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए शक्ति द्वार से मुख्य मंदिर तक शक्ति कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस मार्ग का नाम शक्ति पथ रखा जाएगा। ड्राफ्ट प्लान में श्राइन स्थल पर भव्य हनुमान वाटिका भी बनाने का प्रस्ताव है। यहां हनुमान जी की बैठी हुई मुद्रा में 108 फुट ऊंची मूर्ति बनाई जाएगी। इस मूर्ति के एक किलोमीटर दूर से दर्शन किए जा सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक निर्माण कार्य के लिए दो महीने में टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
शक्ति चौक और ओपन एयर थिएटर
प्रस्तावित योजना में उपासना स्थल, नारायण सेवा स्थल, नित्य पार्क और तिकोना पार्क का निर्माण भी शामिल है। श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के लिए ओपन एयर थिएटर में लेजर शो शुरू किया जाएगा। ड्राफ्ट प्लान में शक्ति चौक बनाने का प्रावधान भी किया गया है। स्थल के एक हिस्से को व्यावसायिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां अलग से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा।
हेरिटेज टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
श्रीमाता मनसा देवी श्राइन स्थल के जीर्णोद्धार को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। हरियाणा सरकार का मकसद इस क्षेत्र में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देना है। यहां मल्टीलेवल पार्किंग और बस स्टॉप का निर्माण भी किया जाएगा। वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे
Published on:
05 Jun 2023 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
