8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में एक साथ हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन, जानिए क्या बोली शिक्षा मंत्री आतिशी?

दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में रविवार को एक साथ मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, एमसीडी मेयर डॉ शैली ओबेरॉय और एमसीडी डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने अभिभावकों और बच्चों के साथ संवाद किया। दिल्ली की शिक्षा मंत्री व एमसीडी के डिप्टी मेयर ने सर्वोदय कन्या विद्यालय मयूर विहार फेज-1 व त्रिलोकपुरी 22 ब्लॉक के एमसीडी स्कूल में आयोजित मेगा पीटीएम में शामिल होकर पेरेंट्स व बच्चों के साथ बातचीत की।

2 min read
Google source verification
Delhi: दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में एक साथ हुआ मेगा पीटीएम का आयोजन, जानिए क्या बोली शिक्षा मंत्री आतिशी?

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मेगा पीटीएम में बच्चों से संवाद करते हुए। साथ में एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल उपस्थित रहे। 

दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में रविवार को एक साथ मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) का आयोजन किया गया। मेगा पीटीएम के दौरान दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि रविवार को दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम एक उत्सव के रूप में मनाया गया और मुझे इस बात की खुशी है कि मेगा पीटीएम में पेरेंट्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अभिभावकों ने शिक्षकों से बच्चों के लर्निंग, उनके प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

मेगा पीटीएम में दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि मेगा पीटीएम अभिभावकों और शिक्षकों को एक साथ लाता है और उन्हें बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही मेगा पीटीएम के आयोजन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में बयान जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में रविवार को एमसीडी और दिल्ली सरकार के स्कूलों में एक साथ मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है। जिस तरह दिल्ली सरकार के स्कूलों को सभी बच्चों, टीचर्स और अभिभावकों के साथ मिलकर बदला है, ऐसे ही अब एमसीडी के स्कूलों को भी मिलकर बदलेंगे।

'एमसीडी स्कूलों को बनाएंगे वर्ल्ड क्लास'

वहीं, शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हमने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाई और इसका नतीजा है कि आज दिल्ली सरकार के सभी स्कूल शानदार बन गए हैं और यहां हर तबके के बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है कि हर बच्चे को शानदार शिक्षा मिलनी चाहिए क्योंकि बच्चे केवल किसी परिवार का भविष्य मात्र नहीं होते बल्कि देश का भविष्य भी है। हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया बच्चों-टीचर्स को सुविधाएं दी, ये बदलाव का हिस्सा है और अब सीएम की गारंटी को पूरा करते हुए हम ऐसे ही बदलाव एमसीडी के स्कूलों में भी लेकर आएंगे और उन्हें वर्ल्ड-क्लास बनाएंगे।

'पिता को अध्यापकों से बच्चों की प्रगति पर करना चाहिए विमर्श'

वहीं, मेगा पीटीएम में एमसीडी मेयर ने करोल बाग क्षेत्र के निगम उत्कृष्ट विद्यालय न्यू राजेंद्र नगर, निगम प्रतिभा सह शिक्षा विद्यालय पटेल नगर और निगम प्राथमिक विद्यालय सुदर्शन पार्क की मेगा पीटीएम में भाग लेते हुए अभिभावकों व बच्चों से चर्चा की। मेगा पीटीएम में मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा मेगा पीटीएम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य इसमें छात्रों के पिता की उपस्थिति सुनिश्चित कराना है। क्योंकि बच्चों के जीवन में पिता का भी माता के बराबर ही महत्व है। उन्हें भी आकर बच्चे के अध्यापकों से मिलकर बच्चे की प्रगति के बारे में विमर्श करना चाहिए। मेयर ने कहा कि मेगा पीटीएम से शिक्षकों से संवाद स्थापित करके बच्चों की रुचि के बारे में जानने, बच्चों के मित्रों के बारे में जानने और उनके व्यवहार के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी। हम बच्चे की कमजोरी जैसे कि कुछ छात्रों को गणित, कुछ को विज्ञान और कुछ को भाषा लेखन-पठन से डर लगता है। हम बच्चे की कमजोरी तभी दूर कर सकते हैं, जब हमें उस कमजोरी का पूरा ज्ञान होगा।