scriptइलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 5 स्टार्ट-अप को दी 2 करोड़ की सहायता | Patrika News
नई दिल्ली

इलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 5 स्टार्ट-अप को दी 2 करोड़ की सहायता

-विकसित भारत 2047 के विजन की दिशा में कदम बढ़ाया है

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 04:49 pm

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ग्रेटर नोएडा के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) के पांच से स्टार्ट अप को 2 करोड़ रुपए का वित्त पोषण प्राप्त किया है। इनमें क्यूनोमियल, क्रेडिट सिद्धि, ओरिजिन कनेक्ट, ट्रांसपोर्ट सिंपल और वैकस शामिल है। मंत्रालय ने यह इनोवेशन और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के साथ विकसित भारत 2047 के विजन की दिशा में कदम बढ़ाया है।
निदेशक डॉ. प्रबीना राजीब ने कहा कि समृद्ध कार्यक्रम ने शुरुआती चरण के उद्यमों की अनूठी जरूरतों के अनुरूप संसाधन और अंतर्दृष्टि प्रदान करके बिमटेक को इस मिशन को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाया है। हमारे शोधकर्ता और संकाय सक्रिय रूप से ज्ञान की नींव बनाने में योगदान करते हैं, जिसका उपयोग स्टार्टअप सूचित निर्णय लेने, अधिक प्रभावी ढंग से नवाचार करने और प्रतिस्पर्धी बाजारों में आगे रहने के लिए कर सकते हैं। सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट की अध्यक्ष डॉ. शालिनी सिंह ने बताया कि हम स्टार्टअप्स के साथ सॉफ्ट इंफ्रास्टक्चर और को-वर्किंग स्पेस के व्यापक सहायता प्रदान कर रहे हैं। गौरतलब है कि एआईसी बिमटेक ने लगभग 400 स्टार्टअप को सफलतापूर्वक समर्थन दिया है।

Hindi News / New Delhi / इलेक्ट्रॉनिक्स-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 5 स्टार्ट-अप को दी 2 करोड़ की सहायता

ट्रेंडिंग वीडियो