31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीयू से सटे गांधी विहार की इमारतों में दरार, कई झुकीं, हजारों लोगों पर मंडरा रहा है खतरा

इस इलाके को देखकर लगता ही नहीं कि यह राजधानी में स्थित है। यहां का हाल इतना बुरा है कि हजारों लोगों पर जान का खतरा मंडरा रहा है।

2 min read
Google source verification
10 हजार की आबादी

डीयू से सटे गांधी विहार की इमारतों में दरार, कई झुकीं, हजारों लोगों पर मंडरा रहा है खतरा

नई दिल्‍ली : देश की राजधानी में एक पूरा इलाका खतरे की जद में आ गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी करीब बसा गांधी विहार की एफ ब्लॉक कॉलोनी के अधिकतर मकानों बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं और कई इमारतें तो झुक भी गई है। इस वजह से इलाके के लोगों में दहशत है। उन्‍हें अपने जान की चिंता सता रही है।

मात्र 17 साल पहले बसा है यह कॉलोनी
बता दें कि यह कोई बहुत पुरानी कॉलोनी नहीं है। साल 2001 में इसे बसाया गया है। गांधी विहार की एफ ब्लॉक कॉलोनी पहले एक डंपिंग ग्राउंड था। लोग बताते हैं कि इस कॉलोनी के इस हाल के लिए डीडीए और एमसीडी के बीच फंसा मामला भी जिम्‍मेदार है। यह कॉलोनी अपने आप में खस्‍ताहाल दिल्‍ली का अद्भुत उदाहरण है। इसके चारों तरफ न तो कोई सड़क है, न ही नाली या ड्रेनेज सिस्टम। यहां तक कि यहां कूड़े की सफाई का भी कोई इंतजाम नहीं है। अगर आप इस कॉलोनी से होकर गुजरें तो पाएंगे कि चारों तरफ कूड़े का ढेर लगा है। बरसात के दिनों में कॉलोनी दरिया बन जाता है। इस वजह से दरार वाली तथा झुकी इमारतों के गिरने की आशंका कई गुनी ज्‍यादा हो जाती है।

1500 से ज्‍यादा घर हैं इस इलाके में
अनुमान है कि गांधी विहार के एफ ब्लॉक में 1500 से भी ज्‍यादा मकान बने हुए हैं। इस इलाके में 5000 से भी ज्‍यादा छात्र और कई परिवार रहते हैं। करीब 10 हजार के आसपास आबादी बताई जाती है। इस इलाके के ज्‍यादातर मकानों को मकान मालिकों ने किराये पर दे रखा है। वह इन मकानों में नहीं रहते। बता दें कि दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के करीब होने के कारण इस इलाके में ज्‍यादातर छात्र रहते हैं।

हो सकता है बड़ा हादसा
यहां किराये पर रहने वाले एक छात्र ने बतायया कि वह पिछले चार सालों से यहां रह रहे हैं। इस इलाके की अधिकतर मकानों में दरार पड़ चुका है। कई मकानें झुक गई हैं। गंदगी इतनी है कि सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। बिल्डिंगों के गिरने से तो खतरा है ही। गंदगी की वजह से महामारी भी फैल सकती है। मकानों की हालत इतनी जर्जर है कि बिना भूकंप के भी गिर सकती हैं। समय रहते अगर प्रशासन नहीं जागा तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।