19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले आठ मिनट तक फ्री, फिर…नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लागू हुई पार्किंग की नई व्यवस्‍था

New Delhi Railway Station: कॉन्ट्रैक्टेड कंपनी को रेलवे की ओर से एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर फास्टैग सॉफ्टवेयर की सुविधा दी जाएगी। साथ ही एक्सेस लेन में ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त मार्शल भी मुहैया कराए जाएंगे।

3 min read
Google source verification
New Delhi Railway Station: पहले आठ मिनट तक फ्री, फिर…नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लागू हुई पार्किंग की नई व्यवस्‍था

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब आठ मिनट तक नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क। (फोटो सोर्सः AI)

New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड पर बुधवार से एक नई पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है। इसके तहत अब स्टेशन की तीनों एक्सेस कंट्रोल लेनें सिर्फ यात्रियों को छोड़ने (ड्रॉप-ऑफ) के लिए इस्तेमाल होंगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत यात्रियों को लेने (पिकअप) के लिए इन लेनों का प्रयोग करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जाएगा। नॉर्दर्न रेलवे ने यह निर्णय स्टेशन परिसर में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या से निपटने के उद्देश्य से लिया है। इस व्यवस्‍था के लिए रेलवे ने टेंडर के लिए लाइसेंस फीस 14.5 करोड़ रुपये सालाना तय की है। इसके लिए कॉन्ट्रैक्टेड कंपनी को रेलवे की ओर से एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर फास्टैग सॉफ्टवेयर की सुविधा दी जाएगी। साथ ही एक्सेस लेन में ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त मार्शल भी मुहैया कराए जाएंगे।

सभी तरह के वाहनों के लिए एक ही नियम

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई व्यवस्था के तहत स्टेशन परिसर में ड्रॉप-ऑफ के लिए आने वाले निजी और व्यावसायिक वाहनों को पहले 8 मिनट तक कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह सुविधा सभी प्रकार के वाहनों के लिए लागू होगी। हालांकि, यदि कोई वाहन 8 मिनट से अधिक समय तक रुकता है तो उसे शुल्क देना होगा। 8 से 15 मिनट के बीच रुकने पर 50 रुपये, 15 से 30 मिनट पर 200 रुपये और 30 मिनट से ज्यादा रुकने पर 500 रुपये शुल्क लगाया जाएगा। साथ ही वाहन को हटाने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

यह भी पढ़ें : AAP की प्रमुख योजना दिल्ली में बंद होगी, यूपी-एमपी को कॉपी करेगी रेखा सरकार

यात्रियों को पिकअप करने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

यह नई व्यवस्था केवल अजमेरी गेट साइड पर लागू की गई है। जहां पहले से ही भारी भीड़ और अनियंत्रित पार्किंग की शिकायतें मिल रही थीं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि FASTag के जरिए या कियोस्क से टिकट प्राप्त कर शुल्क लिया जाएगा। शुल्क का भुगतान निकासी द्वार (एक्जिट गेट) पर किया जाएगा। जहां बूम बैरियर लगाए गए हैं। रेलवे अधिकारियों ने ये भी बताया कि स्टेशन परिसर में केवल वही वाहन प्रवेश कर सकेंगे। जो यात्रियों को छोड़ने आए हैं।

पिकअप के लिए आए वाहनों को विशेष जनरल या वीआईपी पार्किंग क्षेत्र का उपयोग करना होगा, क्योंकि आमतौर पर यात्रियों को लेने में 8 मिनट से अधिक समय लगता है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि कोई टैक्सी चालक 8 मिनट से अधिक समय तक इंतजार करता है और ड्रॉप-ऑफ लेन में खड़ा रहता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए ऐसे वाहनों को निर्देशित किया गया है कि वे पार्किंग क्षेत्रों में जाकर यात्री का इंतजार करें। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया "इस नई व्यवस्था का उद्देश्य स्टेशन क्षेत्र में अनुशासित यातायात बनाए रखना और भीड़भाड़ से मुक्ति दिलाना है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

यह भी पढ़ें : दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का पहला सावन: कांवड़ समितियों को सीधे दस लाख रुपये तक देगी भाजपा सरकार

ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए लागू हुई व्यवस्‍था

इस पहल को यात्रियों और ट्रैफिक मैनेजमेंट एजेंसियों द्वारा एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। जिससे स्टेशन क्षेत्र में नियमित रूप से होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है और आवश्यकता अनुसार आगे अन्य द्वारों पर भी इसे लागू किया जा सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे नए नियमों का पालन करें और स्टेशन परिसर में अनुशासन बनाए रखें, जिससे सभी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।