केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) को आश्वस्त किया कि उनके बुनियादी ढांचे और प्रशिक्षण को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएसजी को मित्र देशों के अपने समकक्ष बलों के साथ नियमित अभ्यास करना चाहिए। सिंह ने कहा ,कोई भी विकसित देश आतंकी हमलों से अछूता नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि सभी प्रगतिशील समाजों को आतंकवाद के विरुद्ध खड़ा होना होगा। सिंह ने कहा कि आतंकवाद का मुकाबला करने वाले इस बल पर नागरिकों को पूरा विश्वास है।