1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां के निधन पर पाक ने नहीं दिया था अदनान सामी को वीजा

इंटरव्यू में खुलासा : वीडियो कॉल पर अंतिम संस्कार देखने को मजबूर होना पड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई. गायक-संगीतकार अदनान सामी ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान ने उन्हें 2024 में उनकी मां बेगम नौरीन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वीजा देने से इनकार कर दिया था। उन्हें वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल के जरिए मां का अंतिम संस्कार देखने के लिए मजबूर होना पड़ा।पाकिस्तानी नागरिकता छोडक़र 2016 में भारतीय नागरिक बने अदनान ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में बताया कि उनकी मां पाकिस्तान में रहती थीं। उनका निधन अप्रत्याशित था। उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। खबर पाते ही अदनान ने भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क किया और अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यात्रा की इजाजत मांगी। भारतीय अधिकारियों से इजाजत मिल गई, लेकिन पाकिस्तानी अधिकारियों ने वीजा का आवेदन नामंजूर कर दिया।

करोड़ों की संपत्ति छोड़ी, शून्य से शुरुआत

भारत आने के पीछे आर्थिक कारणों की अटकलों पर अदनान ने कहा, यह बात सच नहीं है। मैं भाग्यशाली हूं कि अमीर परिवार में पैदा हुआ। मैंने पाकिस्तान में करोड़ों की संपत्ति छोड़ी और भारत में शून्य से शुरुआत की। कलाकार कद्रदानों की चाहत रखता है। उसका पोषण कद्रदान ही करते हैं। हालांकि मुझे पाकिस्तान में भी बहुत प्यार मिला, लेकिन हर कोई तरक्की चाहता है। भारत में मुझे सब कुछ मिला।

पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में बसे

भारतीय नागरिकता हासिल करने के बाद से पाकिस्तान और अदनान सामी के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। वह कई मौकों पर पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं। पाकिस्तान की तरफ से भी उनके खिलाफ बयानबाजी होती रहती है। अदनान पत्नी और बच्चों के साथ मुंबई में रह रहे हैं। उनके बाकी परिजन पाकिस्तान में रहते हैं। पाकिस्तानी वायुसेना के पायलट के बेटे अदनान का जन्म लंदन में हुआ था।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग