नई दिल्ली। कई दिनों से सोशल मीडिया और इंटरनेट पर धूम मचा रहा किकी चैलेंज इंडिया में भी पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है। पुलिस की लाख चेतावनी के बाद भी भारत में लोग इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर चली कार से उतर कर डांस वीडियो बना रहे हैं, जिसकी वजह से रोड एक्सीडेंट की कई घटनाएं सामने आई हैं। बता दें कि किकी चैलेंज में लोग चलती कार से नीचे उतर कर नाचना शुरू कर देते है। वहीं, उनके साथ बैठा कोई अन्य व्यक्ति उसका वीडियो बनाता है। चलती कार से उतर कर तुरंत ही डांस करने की वजह से कई दुर्घटनाए भी सामने आई है, जिसकी वजह से कई देशों में इसे बैन कर दिया गया।