नई दिल्ली : एक संवाददाता सम्मेलन में मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि अपराधियों की पहचान की जाएगी और बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में होने से रोकने के लिए एक मजबूत तंत्र लगाया जाएगा | मानव संसाधन मंत्री ने कहा कि इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। जल्दी ही मामले से जुड़े सभी तथ्य सामने आ जाएंगे।