
Punjab CM Bhagwant Mann reveals first look of Mohalla Clinics
15 अगस्त को पंजाब में आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लीनिक खोलने का लोगों से किया वादा पूरा करने जा रही है। पंजाब में ‘आम आदमी क्लीनिक’ बन कर तैयार है। यहां उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पहले पड़ाव के तहत 75 आम आदमी क्लीनिक बन कर तैयार हो गए हैं। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम भगवंत मान इन्हें जनता को समर्पित करेंगे। आजादी दिवस के मौके पर मोहल्ला क्लीनिक की सेवा शुरू हो जाएगी। इन मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों के लिए मुफ्त सेवा होगी।
इन क्लीनिकों को जनता के लिए खोलने से पहले आम आदमी पार्ची ने एक वीडियो के जरिए इंटरनल लुक भी दिया है। इस वीडियों में दिखाया गया है कि यह क्लीनिक आधुनिक सुवाधाओं से लैस है। डॉक्टरों से लेकर मरीजों और स्टाफ के लिए क्लीनिक में बैठने के लिए साफ सुथरी व्यवस्था है। इन क्लीनिक में AC भी लगे हैं, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी। इन क्लीनिक में लोगों को 41 तरह के टेस्ट पैकेज मिलेंगे। यहां 100 से ज्यादा तरह के मेडिकल टेस्ट की सुविधा होगी।
इस क्लीनित को लेकर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, "चुनाव के दौरान हमने पंजाब की जनता को एक बड़ी गारंटी दी थी कि हर पिंड में हम आम आदमी क्लिनिक खोलेंगे। कुछ ही घंटों में यह गारंटी भी पूरी होने जा रही है। पंजाब में सेहत क्रांति की शुरुआत हो चुकी है। पंजाब की जनता को बधाई!"
बताया जा रहा है कि इन मोहल्ला क्लीनिकों में डॉक्टर 12 घंटे काम करेंगे। वहीं एक सैंपल रूम, फार्मेसी भी क्लीनिक में ही बनी है। ताकि लोगों को टेस्ट करवाने या दवा लेने बाहर न जाना पड़े। मोहल्ला क्लीनिक में जैसे जैसे मरीजों की संख्या बढ़ेगी तो 24 घंटे मोहल्ला क्लीनिक की सेवा शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से 75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रदेश में 75 आम आदमी क्लीनिक स्वतंत्रता दिवस पर जनता को समर्पित किए जा रहे हैं, जो कि पंजाब सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्राथमिकता को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने एक और वादा किया पूरा, 'वन MLA वन पेंशन' कानून हुआ लागू, जानें इसके बारे में
Published on:
14 Aug 2022 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
